विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2023

ग्रीस में खुदाई के दौरान मिला समुद्र देवता का मंदिर! पढ़ें कौन हैं प्राचीन देवता Poseidon

Trending News: ग्रीस में पुरातत्व विभाग ने समुद्र के प्राचीन देवता पोसीडॉन को समर्पित एक प्राचीन मंदिर की खोज की है. मंदिर के स्थान का जिक्र ग्रीक इतिहासकार स्ट्रैबो द्वारा किया गया था, जो 2,000 साल पहले रहते थे.

ग्रीस में खुदाई के दौरान मिला समुद्र देवता का मंदिर! पढ़ें कौन हैं प्राचीन देवता Poseidon

Poseidon Temple: पुरातत्व विभाग ने ग्रीस (Greece) में समुद्र (sea) के प्राचीन देवता (ancient god) पोसीडॉन (Poseidon) को समर्पित एक प्राचीन मंदिर की खोज की है. CNET के अनुसार, प्राचीन मंदिर एक तटीय क्षेत्र में स्थित है, जहां कभी एक प्राचीन बस्ती हुआ करती थी. मंदिर के स्थान का जिक्र ग्रीक इतिहासकार स्ट्रैबो द्वारा किया गया था, जो 2,000 साल पहले रहते थे. जर्मनी (Germany) में मेंज विश्वविद्यालय (Mainz University) ने इस खोज में पुरातत्व विभाग का साथ दिया.

अपनी वेबसाइट पर पोस्ट किए गए एक बयान में विश्वविद्यालय ने कहा कि,  शोधकर्ताओं ने मंदिर जैसी संरचना के अवशेषों का पता लगाया है, जो पोसिडॉन सैंचुरी के भीतर स्थित था और संभवतः स्वयं देवता को समर्पित था. माना जाता है कि कई बार सुनामी के चपेट में आने के बाद यह संरचना खो गई थी. 

सीएनईटी की रिपोर्ट के अनुसार, इसके निशान पहली बार 2021 में दिखाई दिए, जिसके बाद एक खुदाई का काम शुरू किया गया, जिसमें पूरा मंदिर दिखा. ऑस्ट्रियन आर्कियोलॉजिकल इंस्टीट्यूट के पुरातत्वविद् बिरगिट्टा एडर के हवाले से आउटलेट ने कहा, 'इस मंदिर की जगह ग्रीक इतिहासकार स्ट्रैबो द्वारा उनके लेखन में दिए गए डिटेल से मेल खाता है.' मेट्रो ने कहा कि जर्मनी के अलावा, ऑस्ट्रिया और ग्रीस के पुरातत्वविदों ने भी इस खोज में सहयोग किया.

मेंज विश्वविद्यालय में भू-आकृति विज्ञान के प्रोफेसर एंड्रियास वोट ने कहा, 'आज तक की हमारी जांच के नतीजे बताते हैं कि, खुले आयोनियन सागर की लहरें वास्तव में 5वीं सहस्राब्दी ईसा पूर्व तक सीधे पहाड़ियों के विपरित बहती थीं.' उन्होंने आगे कहा कि, 'समुद्र के सामने की ओर एक व्यापक समुद्र तट अवरोधक प्रणाली विकसित हुई, जिसमें कई लैगून समुद्र से अलग हो गए.' शोधकर्ता अब यह निर्धारित करने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या यह मंदिर वास्तव में पोसीडॉन का खोया हुआ मंदिर है. यह लगभग 31 फीट चौड़ा है और इसमें एक संगमरमर पेरिरहंटेरियन और एक रिचुअल वाटर बेसिन भी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Poseidon Temple Greece, Poseidon Temple, Greece, समुद्र देवता का मंदिर, प्राचीन देवता पोसीडॉन, Temple
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com