यह ख़बर 07 अप्रैल, 2011 को प्रकाशित हुई थी

हजारे के अनशन स्थल पर उत्सवी माहौल

खास बातें

  • भ्रष्टाचार विरोधी कानून बनाने की मांग को लेकर गांधीवादी अन्ना हजारे जहां आमरण अनशन कर रहे हैं, उस स्थल पर उत्सवी माहौल है।
New Delhi:

लोकपाल विधेयक के रूप में कड़ा भ्रष्टाचार विरोधी कानून बनाने की मांग को लेकर गांधीवादी अन्ना हजारे जहां आमरण अनशन कर रहे हैं, उस स्थल पर उत्सवी माहौल है। यहां जंतर-मंतर स्थित अनशन स्थल पर ढोल की आवाज सुनी जा सकती है, स्कूल तथा कॉलेज के विद्यार्थियों को तिरंगा लहराये देखा जा सकता है और देशभक्ति के गीतों पर लोगों को तालियां बजाते पाया जा सकता है। उत्तम नगर निवासी छह वर्षीय मन्नू गांधीवादी विचारक को माला पहनाने मंच पर पहुंचीं, लेकिन हजारे  ने माला उसी के गले में डाल दी। जिस मंच पर हजारे  बैठे हैं, वहां देश के नक्शे पर भारत माता की विशाल तस्वीर बनी है। कॉलेज के कई विद्यार्थी इस प्रदर्शन में शामिल हो गए। लगातार दूसरे दिन इंडिया गेट तक लोगों ने मोमबत्ती लेकर जुलूस निकाला। हजारे  को सेंटर फॉर ह्युमन राइट्स एंड जस्टिस, नेशनल अलायंस ऑफ पीपुल्स मूवमेंट, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और आईआईटी पूर्व छात्र संगठन के एक वर्ग ने समर्थन दिया है। अभिनेता रजा मुराद, फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर और शिव खेड़ा भी कुछ देर के लिए अनशन स्थल पर मौजूद थे। हास्य कलाकार जसपाल भट्टी ने कहा कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने के लिए भ्रष्टाचार के मंदिर का निर्माण करेंगे।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com