रालेगण सिद्धि:
'गली−गली में चोर है' फिल्म अन्ना हजारे के साथ उनके गांव रालेगण सिद्धि में जुटी करीब 2000 लोगों की भीड़ ने देखी। यह फिल्म अन्ना की तरह भ्रष्टाचार से लड़ने की बात करती है और इस मौके पर अन्ना के साथ फिल्म के कलाकार भी मौजूद थे। रिलीज से पहले इसके कलाकार अन्ना को फिल्म दिखाकर उनका आशीर्वाद लेना चाहते थे क्योंकि अन्ना की तरह फिल्म में भी एक आम आदमी करप्ट सिस्टम से जूझता है।
अन्ना से मिलकर सबसे ज्यादा उत्साह में दिखी फिल्म की अभिनेत्री मुग्धा गोडसे और श्रेया सरन। फिल्म देखने के बाद अन्ना ने कहा कि भ्रष्टाचार को लेकर लोगों का सब्र खत्म हो गया है और ऐसे लोगों को एक थप्पड़ लगाना चाहिए तभी उनमें बदलाव आएगा।
अन्ना से मिलकर सबसे ज्यादा उत्साह में दिखी फिल्म की अभिनेत्री मुग्धा गोडसे और श्रेया सरन। फिल्म देखने के बाद अन्ना ने कहा कि भ्रष्टाचार को लेकर लोगों का सब्र खत्म हो गया है और ऐसे लोगों को एक थप्पड़ लगाना चाहिए तभी उनमें बदलाव आएगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Anna Hazare, Gali Gali Chor Hai Film, Anna On Gali Gali Chor Hai, अन्ना हजारे, गली-गली में चोर है, गली गली में चोर है फिल्म पर अन्ना हजारे