New Delhi:
अन्ना हजारे का भले ही तकनीक के प्रति रुझान नहीं हो, लेकिन लोकपाल विधेयक पर उन्होंने संसद में चल रही बहस को हाई टेक गजट आईपैड पर देखा। रामलीला मैदान में मंच के पीछे अपने कमरे में कार्यवाही देखते हुए गांधीवादी नेता ने कहा, बहुत अच्छा है। मजबूत लोकपाल विधेयक की मांग को लेकर वह पिछले 12 दिनों से रामलीला मैदान में अनशन पर हैं। उनकी निकट सहयोगी किरण बेदी ने ट्वीट किया, अन्ना को संसद की कार्यवाही आईपैड पर दिखाई गई, क्योंकि उनके कमरे में टीवी नहीं है। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, बहुत अच्छा है। इससे पहले बेदी ने ट्वीट किया, लग रहा है ऐतिहासिक घड़ी आ गई। आप भगवान से प्रार्थना करते रहिए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अन्ना हजारे, आईपैड, संसद की कार्यवाही, अनशन