विज्ञापन
This Article is From Feb 09, 2014

अन्ना हजारे ने ममता बनर्जी की सादगी को सराहा, अरविंद केजरीवाल पर कसा ताना

अन्ना हजारे ने ममता बनर्जी की सादगी को सराहा, अरविंद केजरीवाल पर कसा ताना
अन्ना हजारे दिल्ली में एक कार्यक्रम में
नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार रात अन्ना हजारे से मुलाकात की। इससे कुछ घंटे पहले ही अन्ना ने केजरीवाल पर व्यंग्य करते हुए कहा था कि कुछ लोग बंगला नहीं लेने का वादा करते हैं, लेकिन बंगला ले लेते हैं।

केजरीवाल और हजारे के बीच करीब 20 मिनट तक बैठक चली। आम आदमी पार्टी के नेताओं ने इसे 'सद्भावना मुलाकात' बताया। 'आप' के मीडिया प्रतिनिधि दीपक वाजपेयी ने कहा, केजरीवाल ने हजारे से महाराष्ट्र सदन में मुलाकात की और बैठक करीब 20 मिनट तक चली। 'आप' नेताओं ने कहा कि हजारे-केजरीवाल के बीच बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई, लेकिन उन्होंने विस्तार से जानकारी देने से इनकार कर दिया।

केजरीवाल से मुलाकात से कुछ समय पहले अन्ना हजारे ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पर व्यंग्य किया और सादगी के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सराहना की। हजारे ने संवाददाताओं से कहा कि ममता मुख्यमंत्री बनने के बाद भी चप्पल पहनती हैं, लेकिन कुछ लोग बंगला नहीं लेने का वादा करने के बावजूद बंगला ले लेते हैं। हजारे ने कहा कि मार्च के अंत या अप्रैल के पहले हफ्ते से वह देश भर में घूमकर अच्छे लोगों की खोज करेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अन्ना हजारे, अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी, आम आदमी पार्टी, Anna Hazare, Arvind Kejriwal, Mamata Banerjee, Aam Aadmi Party