जंगल सफारी (Jungle Safari) का एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. गुस्सैल बाघ ने सफारी कर रहे लोगों पर अटैक करने की कोशिश (Angry Tiger Try To Attack Tourist) की. जैसे ही बाघ दहाड़ मारता हुआ पास आया तो लोगों की चीखें निकल पड़ीं. लोगों ने उसको भगाने की कोशिश की. कुछ देर के बाद बाघ वहां से निकल गया. आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा (IPS Officer Dipanshu Kabra) ने इस वीडियो को ट्विटर (Twitter) पर शेयर किया है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि सफारी गाड़ी में कई टूर्रिस्ट बैठे हुए थे. पास में ही एक बाघ खड़ा हुआ था. लोग उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहे थे. तभी अचानक बाघ दहाड़ता हुआ अचानक अटैक के लिए पास आ गया. लोगों ने 'हाड़-हाड़' करके दूर भगाने की कोशिश की. बाघ कुछ ही सेकंड में गाड़ी से दूर हो गया. दिल दहला देने वाला वीडियो इंटरनेट पर खूब देखा जा रहा है.
दीपांशु काबरा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'एक साथ ज़ोर से "हाड़..हाड़..हाड़" चिल्लाने की #देसी_तरकीब को #Tigers के खिलाफ भी प्रभावी पाया गया. प्रवीण कासवान ने आज तक आपको ये नहीं बताया. देसी तकनीक का सफल परिक्षण.'
देखें Video:
एक साथ ज़ोर से "हाड़..हाड़..हाड़" चिल्लाने की #देसी_तरकीब को #Tigers के खिलाफ भी प्रभावी पाया गया.@ParveenKaswan ने आज तक आपको ये नहीं बताया ????.
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) December 13, 2020
देसी तकनीक का सफल परिक्षण pic.twitter.com/uhipyuK2mL
आईपीएस ने इस वीडियो को 13 दिसंबर की सुबह शेयर किया था, जिसके अब तक 27 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही करीब 2 हजार लाइक्स और 200 रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. कई लोगों ने इसे हैरान कर देने वाली घटना बताया है. लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...
An accident waiting to happen.
— Wanderlust (@Aakashlive) December 13, 2020
Open jeep, diesel engine, small children, shouting and mocking the animal and going too close.
Everything is wrong with this kind of Safari. It is the responsibility of both the govt and animal watchers to not let this trend continue.
I do not find this video funny at all.
— Prashant (@PrashantSainii) December 13, 2020
Having kids in jeep and near this close to a full grown tiger is a deadly choice, sometimes for tigers too.
Privacy must be respected for all, no matter you're a human or any other species.
There is nothing funny in this. Gypsy drivers should be given more power to enforce discipline , especially for these types of guests.
— AnosmicHolmes (@SpicyZinc) December 13, 2020
विडीओ देख कर हमारी हवा टाइट हो गयी, जो वहाँ थे उनके एक साथ “हाड़ हाड़” करने के जज़्बे को सलाम है...
— maneesh (@immaneesh_) December 13, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं