गोरंता माधव पूर्व इंस्पेक्टर हैं और अब वो सांसद बन चुके हैं.
आंध्रप्रदेश में तेलगु देशम पार्टी को साफ कर इस बार वाईएसआर कांग्रेस सत्ता में आ गई है. विधानसभा से लेकर लोकसभा चुनाव में वाईएसआर कांग्रेस ने शानदार परफॉर्म किया है. आंध्रप्रदेश में हिंदूपुर लोकसभा सीट से वाईएसआर कांग्रेस से गोरंता माधव खड़े हुए थे. उन्होंने जीत हासिल की. गोरंता माधव पूर्व इंस्पेक्टर हैं और अब वो सांसद बन चुके हैं. उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
आपने शायद ऐसी तस्वीर पहले नहीं देखी होगी. जहां एक सांसद डीएसपी को सैल्यूट करे. इस तस्वीर में गोरंता माधव अपने पूर्व बॉस को सैल्यूट कर रहे हैं. जवाब में डीएसपी ने भी सैल्यूट किया. गोरंता माधव अनंतपुर डिस्ट्रिक्ट में पूर्व सर्कल इंस्पेक्टर रहे. वो तस्वीर में अपने पूर्व सीनियर पुलिस ऑफिसर को सैल्यूट करते दिख रहे हैं.
पेट के अंदर 5 करोड़ रुपये के 65 कैप्सूल आया था विदेशी, डॉक्टर्स ने किया X-Ray तो रह गए हैरान
The Week की खबर के मुताबिक, ये तस्वीर पोलिंग सेंटर की है. जिस वक्त काउंटिंग चल रही थी. उस वक्त माधव की मुलाकात डीएसपी से हुई. जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने अपने पूर्व बॉस को सैल्यूट क्यों कियो तो उन्होंने कहा- 'मैंने पहले डीएसपी को सलामी दी और फिर उन्होंने मुझे सैल्यूट किया. मैं उनका प्रशंसक हूं. हमारे बीच परस्पर सम्मान है.'
पाकिस्तान में लोगों ने तोड़ दिया ऐतिहासिक 'गुरु नानक महल' का हिस्सा, बेच दिए खिड़की और दरवाजे
टीडीपी लीडर और अनंतपुर के पूर्व सांसद जेसी दिवाकर रेड्डी ने पुलिस फोर्स पर कॉन्ट्रोवर्शियल स्टेटमेंट दिया था, जिसके बाद उन्होंने पॉलिटिक्स में जाने का विचार किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं