विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2016

... और इस तरह लालू पुत्र तेजप्रताप बन गए बिहार के 'मुख्यमंत्री'!

... और इस तरह लालू पुत्र तेजप्रताप बन गए बिहार के 'मुख्यमंत्री'!
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव की फाइल फोटो
पटना/बिहार शरीफ: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद के पुत्र और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव क्या अब मुख्यमंत्री बन गए हैं? हां, लेकिन हकीकत में नहीं, बल्कि एक भोजपुरी फिल्म में। पिछले साल राजनीति में कदम रख चुके, विधानसभा चुनाव जीत चुके, सबसे कम उम्र के स्वास्थ्य मंत्री बन चुके तेजप्रताप ने सियासत के साथ-साथ अब अभिनय की दुनिया में भी कदम रख दिया है। भोजपुरी फिल्म 'अपहरण उद्योग' में तेजप्रताप मुख्यमंत्री का किरदार निभा रहे हैं।

पॉजिटिव किरादर में तेजप्रताप
तेजप्रताप ने सोमवार को इस फिल्म में अपनी भूमिका के बारे में पटना में बताया, 'इस फिल्म में मैं मुख्यमंत्री की भूमिका में हूं, यह किरदार 'पॉजिटिव' है। रविवार को इस फिल्म की शूटिंग राजगीर में हुई थी। जल्द ही पटना में भी इस फिल्म की शूटिंग होगी। सीएजी के बैनर तले बन रही 'अपहरण उद्योग' में भोजपुरी के प्रसिद्ध गायक छोटू छलिया, अभिनेता वीरेंद्र कुमार, किशन चौधरी, अभिनेत्री दीक्षा चौधरी, महिला कलाकार संगीता व पिंकी सिन्हा के अलावा अन्य कलाकार भी अभिनय कर रहे हैं।

अदाकारी में तेजप्रताप का जौहर
तेजप्रताप ने रविवार को राजगीर में हुई शूटिंग में हिस्सा लिया और मुख्यमंत्री की भूमिका बखूबी निभाई। राजगीर के अंबेडकर चौक पर फिल्म की शूटिंग की गई। इस फिल्म में एक गांव से एक बच्चे का अपहरण हो जाता है। गुस्साए ग्रामीण सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हैं। शूटिंग के दौरान फिल्म के कलाकार कैमरे के सामने बिहार में अपहरण, हत्या, दुष्कर्म जैसी घटनाओं के खिलाफ नारे लिखी तख्तियां हाथों में लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते दिख रहे थे।

इसी बीच तेजप्रताप मुख्यमंत्री की भूमिका में कैमरे के सामने आए। उन्होंने आक्रोशित लोगों को समझाते हुए कहा, 'उनके बेटे को बिहार की पुलिस जल्द बरामद कर लेगी। अब बिहार में अपराध की घटनाएं नहीं होंगी। विपक्ष साजिश के तहत बिहार को बदनाम कर रहा है। अपराधी कोई भी हो, कितना भी बड़ा हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा।'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार, आरजेडी, तेजप्रताप यादव, लालू प्रसाद के बेटे तेजप्रताप, Bihar, RJD, Tejpratap Yadav, अपहरण उद्योग, भोजपुरी फिल्म, Apharan Udyog, Bhojpuri Film
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com