विज्ञापन

धरती पर बड़ी तबाही के संकेत, क्या सच हो जाएगी भविष्यवाणी, कहर बनकर टूटेगा मेक्सिको के पिरामिड का श्राप

मेक्सिको में प्राचीन काल में बने पिरामिड के साथ हुई घटना के बाद धरती पर बड़ी आपदा के आने की भविष्यवाणी की जा रही है, जिसे लेकर लोगों में डर पसरा हुआ है.

धरती पर बड़ी तबाही के संकेत, क्या सच हो जाएगी भविष्यवाणी, कहर बनकर टूटेगा मेक्सिको के पिरामिड का श्राप

Ancient Pyramids Collapse In Mexico: इन दिनों लोगों में धरती पर बड़ी तबाही के संकेत को लेकर की गई एक भविष्यवाणी डर को बढ़ा रही है. दरअसल, मेक्सिको में प्राचीन काल में बने पिरामिड के साथ हुई घटना के बाद धरती पर बड़ी आपदा के आने की भविष्यवाणी की जा रही है, जिसे लेकर लोगों में डर पसरा हुआ है. कहा जा रहा है कि,  पिरामिड (pyramid) को बनाने वाली प्राचीन जनजाति के लोग इसका इस्तेमाल मानवबलि के लिए किया करते थे. जैसा कि सभी जानते हैं कि, हाल ही में इसी पिरामिड का एक हिस्सा ढह गया, जो इन दिनों चिंता का विषय बना हुआ है.

बारिश के बाद ढह गया था पिरामिड का एक हिस्सा

पिरामिड का एक हिस्सा ढह जाने के बाद से इसे बनाने वाली जनजाति के वंशजों का कहना है कि, यह धरती पर तबाही का संकेत हैं. द सन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 30 जुलाई को हुई भारी बारिश के बाद पिरामिड का एक हिस्सा ढह गया है, जिसका निर्माण आधुनिक पुरेपेचा लोगों के पूर्वजों द्वारा किया गया था. 

पिरामिडों के तबाह होने का कारण

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, इसे बनाने वाले मूल जनजाति के वंशजों को डर है कि एक बड़ी प्राकृतिक आपदा आने वाली है, क्योंकि विनाशकारी तूफान ने दो जुड़वां पिरामिडों में से एक को तबाह कर दिया था. बताया जा रहा है कि, ये एक खूंखार लड़ाकू जनजाति थी, जिन्होंने एजटेक (Aztecs) लोगों को हराया था. जानकारी के लिए बता दें कि, मिचोआकेन राज्य के इहुआत्जियो के पुरातात्विक स्थल में ये पिरामिड पाए जाते हैं, जो इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं. 

पिरामिड का इस्तेमाल

इतिहासकारों का कहना है कि, प्राचीन पुरेपेचा जनजाति (Purepecha tribe) के लोग अपने देवता कुरिकवेरी को खुश करने के लिए याकाटा पिरामिड का इस्तेमाल करते थे. बताया जा रहा है कि, पुरेपेचा ने एजटेक को हराया और 400 साल से ज्यादा तक शासन किया. बता दें कि, इहुआत्जियो क्षेत्र पर पहले एजटेक लोगों का ही कब्जा था, जिन्हें 900 ईस्वी में पुरपेचा जनजाति ने हरा दिया. 1519 में स्पेनिश आक्रमण के बाद यहां पुरपेचा जनजाति का शासन खत्म हुआ

पिरामिड का ढहना दुनिया पर तबाही आने का एक संकेत

इस मामले में पुरेपेचा जनजाति से संबंध रखने वाले अल्वारेज का कहना है कि, पिरामिड का ढहना दुनिया पर तबाही आने का एक संकेत है. उनका कहना है कि, हमारे पूर्वज जिन्होंने इसका निर्माण किया था उनके लिए ये एक बेहद बुरा शगुन है. उनकी मानें तो पिरामिड के इस तरह ढहने को किसी श्राप से कम नहीं समझा जाता. ये किसी आपदा के आने का संकेत है. बीते बुधवार को मेक्सिको के नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ एंथ्रोपोलॉजी एंड हिस्ट्री ने बयान जारी कर पिरामिड के बारे में जानकारी दी और बताया कि पिरामिड के आधारों में से एक के दक्षिणी छोर का मध्य भाग ढह गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
सड़क पर दिखा चलता फिरता सैलून, बाइक पर बने इस सेटअप को देख दंग हैं लोग, बोले- ये आइडिया भारत से बाहर ना जाए बस
धरती पर बड़ी तबाही के संकेत, क्या सच हो जाएगी भविष्यवाणी, कहर बनकर टूटेगा मेक्सिको के पिरामिड का श्राप
102 साल की उम्र में ऐसा जोश, 7 हजार फीट की ऊंचाई से Skydiving कर महिला ने सेलिब्रेट किया बर्थडे, बन गईं सबसे उम्रदराज ब्रिटिश स्काई डाइवर
Next Article
102 साल की उम्र में ऐसा जोश, 7 हजार फीट की ऊंचाई से Skydiving कर महिला ने सेलिब्रेट किया बर्थडे, बन गईं सबसे उम्रदराज ब्रिटिश स्काई डाइवर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com