
सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियोज़ वायरल होते रहते हैं. आज भी एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपको हंसी आ ही जाएगी. हम सभी जानते हैं कि जानवरों के प्यारे वीडियोज़ को देखना कितना सुखद होता है. लोग ऐसे वीडियोज़ को बेहद पसंद करते हैं और उसे सोशल मीडिया पर शेयर भी करते हैं.
यह भी पढ़ें
क्या दुबई वाकई में सबसे बेस्ट शहर है? शख्स ने Rolls Royce की चाबी गाड़ी के ऊपर छोड़ दी, बाद में आया तो...
महिला ने मां की तरह पालतू कुत्ते को अपने हाथों से खिलाकर दिल जीत लिया, सब कर रहे हैं तारीफ
दिव्यांग बच्चे से हार कर भी जीत गया खिलाड़ी, लोगों ने कहा- कभी-कभी किसी की खुशी के लिए हारना भी ज़रूरी है
वायरल वीडियो
anatolian shepherd dog puppy in training pic.twitter.com/KkGBSP89W3
— theworldofdog (@theworldofdog) January 11, 2022
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पप्पी भेड़ के झूंड में मस्ती से जा रहा होता है. बड़े-बड़े भेड़ के बीच छोटे पिल्ले को चलते देखने में बड़ी हंसी भी आती है. लोगों को ये वीडियो बेहद पसंद आ रहा होता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि भेड़ बार-बार पिल्ले का ख्याल भी रख रहा होता है. वीडियो देखने के बाद बहुत ही अच्छा लगता है.
इस वीडियो को @theworldofdog नाम के ट्विटर यूज़र ने शेयर किया है. अब तक इस वीडियो को 6 लाख से ज़्यादा लोगों ने देखा है. वहीं हज़ारों लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट्स किए हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो बेहद ही शानदार लग रहा है.