विज्ञापन
This Article is From Jul 24, 2023

Anand Mahindra ने शेयर किया ऊंची पहाड़ी से गुजरते संकरे रास्ते का वीडियो, कही दिल की बात

हाल ही में आनंद महिंद्रा ने महाराष्ट्र के कलावंतीण दुर्ग में ट्रैकिंग करने वाले पर्यटकों का एक दिलचस्प वीडियो शेयर किया है, जिसे देख आपकी आंखें भी चौंधिया जाएंगी और आप हैरत में पड़ जाएंगे.

Anand Mahindra ने शेयर किया ऊंची पहाड़ी से गुजरते संकरे रास्ते का वीडियो, कही दिल की बात
आनंद महिंद्रा ने शेयर किया हैरतअंगेज खूबसूरत पहाड़ी रास्ते का वीडियो

Anand Mahindra Shares Video Of Kalavantin Durg: उद्योगपति आनंद महिंद्रा अपने दिलचस्प सोशल मीडिया पोस्ट के साथ छाए रहते हैं. कभी वह अपने पोस्ट के जरिए हंसाते हैं, तो कभी चौंका देते हैं. हाल ही में उन्होंने महाराष्ट्र के कलावंतिन दुर्ग में ट्रैकिंग करने वाले पर्यटकों का एक दिलचस्प वीडियो शेयर किया है, जिसे देख आपकी आंखें भी चौंधिया जाएंगी और आप हैरत में पड़ जाएंगे. सोशल मीडिया पर ये वीडियो लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि, पहाड़ की ऊंचाई से बेहद संकरी सीढ़ियों से कुछ पर्यटक नीचे की और उतर रहे हैं. सीढ़ियां बेहद संकरी और गीली भी हैं, उस जगह पर लगातार बारिश भी हो रही है. इस दृश्य को देखकर कोई भी एक बार तो डर ही जाए. वीडियो पोस्ट करते हुए आनंद महिंद्रा ने कबूल किया है कि, उन्हें इस जगह की जानकारी नहीं थी. उन्होंने यह भी बताया कि, यह ट्रैक 'पश्चिमी घाट में सबसे कठिन' में से एक है और इसमें '60 डिग्री का झुकाव' है.

यहां देखें वीडियो

कैप्शन में आनंद महिंद्रा ने लिखा, ‘मैं स्वीकार करता हूं कि मुझे इस स्थान के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. मुझे यह पता लगाना होगा कि, क्या मैं इस चुनौती के लिए तैयार हूं! कलावंतिन दुर्ग के शीर्ष तक यात्रा को पश्चिमी घाट में सबसे कठिन में से एक माना जाता है. लगभग 60 डिग्री की चढ़ाई.'

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को एक मिलियन से अधिक बार देखा गया है. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘वीडियो में ढलान काफी खड़ी दिख रही है, लेकिन यह कैमरे के कोण का भी परिणाम हो सकता है. वैसे भी मुझे उम्मीद है कि लोग ऐसी गीली और फिसलन वाली स्थितियों के लिए उचित जूते पहनेंगे. साथ ही प्रशासन या कोई अन्य सुरक्षा पहलुओं के साथ-साथ समन्वय और सुनिश्चित कर रहे हों.' वहीं दूसरे ने लिखा, 'एथलीटों और अन्य लोगों के लिए फिटनेस लेवल की जांच करने के लिए अच्छा है.' जबकि तीसरे ने लिखा, 'इस वीडियो ने मुझे अविश्वसनीय रूप से चिंतित कर दिया है.'

ये भी देखें- आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की एयरपोर्ट कहानी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Anand Mahindra, Anand Mahindra Tweet, आनंद महिंद्रा, Kalavantin Durg, Anand Mahindra Tweet Viral, Anand Mahindr Viral Tweet, Twitter, Mahindra, Maharashtra, High Hill, ऊंची पहाड़ी, आनंद महिंद्रा का ट्वीट, आनंद महिंद्रा का ट्वीट, आनंद महिंद्रा ट्विटर, आनंद महिंद्रा ट्वीट, आनंद महिंद्रा का ट्वीट वायरल, Maharashtras Kalavantin Durg, Trek, Trek On Mountains, Trek The Himalayas, Western Ghats Heavy Rains, Western Ghats, Western Ghats In Malnad, Viral Video, Tourism Adventure, Tourism, Tourist, Destination, Destination For Rainy Season, Des
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com