महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने हाल ही में एक्स पर सियाचिन सीमा पर जवानों के बारे में एक पोस्ट शेयर किया था, जिसने काफी ध्यान आकर्षित किया है. यह पोस्ट दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र, बर्फीले सियाचिन ग्लेशियर (Siachen Glacier) के कठोर और दुर्गम इलाके में पहले मोबाइल टावर (first mobile tower) की स्थापना के बारे में है. यह पोस्ट मूल रूप से बीजेपी सांसद देवुसिंह चौहान द्वारा शेयर की गई थी, जिन्होंने इस उल्लेखनीय उपलब्धि की तस्वीरें पोस्ट की थीं.
अपने कैप्शन में, महिंद्रा ने इस घटना के महत्वपूर्ण महत्व पर जोर दिया है. उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि यह मोबाइल टावर सियाचिन में तैनात साहसी सैनिकों के लिए एक जीवन रेखा का प्रतीक है, जो देश की रक्षा के लिए हर दिन अपनी जान की बाजी लगाते हैं. आनंद महिंद्रा ने कहा, "उनके लिए यह उपकरण विक्रम लैंडर जितना ही महत्वपूर्ण है."
These are photos shared by @devusinh of the first ever mobile tower installed in Siachen! A seemingly small event in our turbulent world. But it means our Jawans who put their lives on the line every single day on the world's highest battlefield to defend us are now strongly… pic.twitter.com/bn1L260hLz
— anand mahindra (@anandmahindra) October 13, 2023
चौहान ने मूल पोस्ट को इस कैप्शन के साथ शेयर किया है, “BSNL ने सियाचिन वॉरियर्स के साथ सियाचिन ग्लेशियर में पहला मोबाइल टावर स्थापित किया.”
आनंद महिंद्रा की पोस्ट को 191 हजार से ज्यादा लाइक्स और कई प्रतिक्रियाएं मिली हैं. लोगों ने सीमा पर तैनात वीर जवानों के प्रति खुशी जताई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं