26 जुलाई से शुरू हुई पेरिस ओलंपिक 2024 की ये प्रतियोगिता 11 अगस्त 2024 तक खेली जाएगी. इस बीच ओलंपिक से एक से बढ़कर एक धुरंधर एथलीट्स के वीडियो और तस्वीरें वायरल होती रहेंगी, जो खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में जीत का दम भर रहे हैं. इन सबके बीच सोशल मीडिया पर तुर्की की तरफ से शूटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले एक खिलाड़ी इस समय इंटरनेट पर छाये हुए हैं. वहीं दूसरी ओर 51 वर्षीय शूटर की तारीफों के पुल बांधते हुए भारत के उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जिस पर यूजर्स की एक से बढ़कर एक प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.
यहां देखें पोस्ट
SWAG.
— anand mahindra (@anandmahindra) August 1, 2024
This man just explained the meaning of the term to us. #Paris2024Olympics #YusufDikeç pic.twitter.com/zQhkjJuBfV
इन दिनों तुर्की के एक शूटर का वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें 51 साल के युसूफ डिकेक (वे तुर्की के लिए पेरिस ओलंपिक 2024 में हिस्सा ले रहा है) अपने लक्ष्य की तरफ निशाना लगाते नजर आ रहे हैं. X पर अपने अकाउंट @anandmahindra से पोस्ट शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने तुर्की शूटर की खूब तारीफें कीं. निशानेबाज के अंदाज पर फिदा हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा, 'स्वैग! इस व्यक्ति ने अभी हमें इस शब्द (स्वैग) का सही मतलब समझाया हैं.' उनके इस पोस्ट को अब तक 2 लाख 65 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं.
51 yr old Turkish guy (Dikeç) with no specialized lenses, eye cover or ear protection and got the silver medal.
— Figen (@TheFigen_) July 31, 2024
Hand in pocket comfort level! 😂 pic.twitter.com/f2rr3zHtDO
वायरल हो रही इस पोस्ट में 51 साल के युसूफ डिकेक बिना किसी स्पेशल लेंस, आंखों के कवर और कान की सुरक्षा के साथ बिल्कुल आराम से खड़े होकर निशाना लगाते नजर आ रहे हैं. इस दौरान वो स्वैग में एक हाथ जेब में डाले और दूसरे हाथ में बंदूक से निशाना लगाते दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि, इस खिलाड़ी ने शूटिंग में अपने देश के लिए सिल्वर मेडल जीता है. बता दें कि, इस एथलीट पर कई सारे मीम्स इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं. हाल ही में X पर @TheFigen_ नाम के अकाउंट से भी एक तस्वीर पोस्ट की गई है, जिसमें लिखा है, 'जेब में हाथ रख कर, वाह क्या कमफर्ट लेवल है!'
ये VIDEO भी देखें:-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं