बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने अपने ट्विटर (Twitter) हैंडल से एक फोटो शेयर की है. आनंद महिंद्रा ने अपने 80 लाख फॉलोअर्स के लिए एक खास पोस्ट शेयर किया है. इस फोटो में आधा एप्पल को लैपटॉप में लगाकर शख्स काम करता हुए नजर आ रहा है. जैसा कि आपको पता है दुनिया के सबसे महंगा ब्रांडों में से एक Apple है. महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने कहा कि "एप्पल ब्रांड बनने की ख्वाहिश होनी चाहिए"
आनंद महिंद्रा ने कहा.. मैं अपने फ़ोल्डर में ऐसी चीजें रखता हूं. सिर्फ इसलिए नहीं क्योंकि यह मुझे याद दिलाता है कि एक खास ब्रांड की ख्वाहिश होनी चाहिए, बल्कि इसलिए भी क्योंकि यह मुझे याद दिलाता है कि वास्तविकता वही है जो हमारी आकांक्षाएं और सपने चाहते हैं ..." महिंद्रा ने शेयर करते हुए लिखा #MondayMorning.
An image I keep in my folder. Not just because it reminds me what a brand should aspire to become, but also because it reminds me that reality is what our aspirations & dreams want it to be... #MondayMorning pic.twitter.com/u3rNBcrU8n
— anand mahindra (@anandmahindra) August 3, 2020
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने कहा कि ''एप्पल ब्रांड बनने की ख्वाहिश होनी चाहिए". ट्विटर पर पोस्ट किए जाने के बाद से इस फोटो से 3,600 से अधिक 'लाइक्स' और हजारों से कमेंट मिले हैं.
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि आनंद महिंद्रा ने इतनी फनी फोटो शेयर की है. इसस पहले भी वह कई फोटो शेयर कर चुके है. पिछले हफ्ते शनिवार को उन्होंने एक फनी फोटो पोस्ट की थी, जिसने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. आनंद महिंद्रा ने एक फोटो शेयर किया था, जहां बाथरूम में पानी निकलने वाला आउटलेट दिख रहा है.
I have enormous faith in the inherent tendency of people to be practical. And sometimes I give up all hope of that... pic.twitter.com/nFBOfrwjm5
— anand mahindra (@anandmahindra) August 1, 2020
आनंद महिंद्रा ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "लोगों में व्यावहारिक होने की मेरी व्यापक आस्था है. और कभी-कभी मैं इसकी पूरी उम्मीद छोड़ देता हूं."
आईपीएस अधिकारी दिपांशु काबरा ने भी एक पोस्ट शेयर किया. साथ ही उन्होंने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा "क्या आपको अपना जीवन कठिन लगता है?" उन्होंने इसे पोस्ट करते हुए हिंदी में लिखा. " घर में रहने वाले लोगों के डेली स्ट्रगल.
आपको अपनी ज़िन्दगी कठिन लगती है?
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) August 2, 2020
ज़रा अब इस???? घर के लोगों के दैनिक संघर्ष के बारे में सोचें... शर्तिया आपको अपनी ज़िन्दगी गुलज़ार लगने लगेगी...???? pic.twitter.com/MXtp8GhInH
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं