Anand Mahindra Shares Flying Hoverbike Video: बदलते समय में बहुत कुछ तेजी से बदल रहा है. बदलते दौर में कई विकास और निर्माण ऐसे भी है, जिन्हें देखकर लोग हैरान रह जाते हैं. आज के समय में सड़क पर चलने वाली बाइक पर हवा में उड़ती नजर आ रही है. हाल ही में वायरल एक वीडियो में इसका जीता जागता उदाहरण देखा जा सकता है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस वीडियो को महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने शेयर किया है, जिसे देखकर यूजर्स भी हक्के-बक्के रह गए हैं. यूं तो आनंद महिंद्रा आए दिन अपने एक से बढ़कर एक पोस्ट के जरिए सुर्खियों में बने रहते हैं, लेकिन हाल ही सामने आया उनका यह पोस्ट लोगों के होश उड़ा रहा है.
हाल ही में सामने आये इस वीडियो को देखकर आपको भी हॉलीवुड फिल्म 'स्टार वार्स' (Star Wars) की याद आ जाएगी. बता दें कि, XTURISMO एक होवरबाइक है, जो हवा में उड़ सकती है. दरअसल, एक जापानी स्टार्ट अप कंपनी एरविन्स टेक्नोलॉजीज ने संयुक्त राज्य अमेरिका के डेट्रायट ऑटो शो में एक उड़ने वाली होवरबाइक लॉन्च की है. बताया जा रहा है कि, यह दुनिया की पहली उड़ने वाली बाइक के रूप में जानी जाती है. वीडियो में दी गई जानकारी के मुताबिक, इसकी स्पीड 62 किलोमीटर प्रति घंटा होगी और यह हवा में 40 मिनट तक उड़ सकता है.
यहां देखें वीडियो
A flying bike from a Japanese startup. Will cost around $800K in the U.S. I suspect it will be used mainly by police forces around the world; leading to some interesting new chase sequences in movies… pic.twitter.com/1yUxZJPyH9
— anand mahindra (@anandmahindra) January 25, 2023
हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस बाइक के वीडियो को बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने अपने अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक शख्स इस उड़ने वाली बाइक पर बैठा हुआ है और उसे कंट्रोल करने की कोशिश कर रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने कैप्शन में लिखा है कि, 'जापानी स्टार्टअप की उड़ने वाली बाइक. यूएस में लगभग $800K की लागत आएगी. मुझे संदेह है कि इसका उपयोग मुख्य रूप से दुनिया भर के पुलिस बलों द्वारा किया जाएगा. कई फिल्मों में दिलचस्प चेज सीक्वेंस के लिए भी यूज किया जा सकता है.'
कैप्शन के मुताबिक, यह अमेरिका में 800 हजार डॉलर यानी भारतीय रकम करीब 6,50,00,000 से अधिक कीमत में आएगी. इस वीडियो को अब तक 7.3 मिलियन बार देखा जा चुका है, जबकि 6 हजारा से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मैं इस वीडियो को पहले से इंटरनेट पर हर जगह देख रहा हूं. वे यह भी दावा कर रहे हैं कि यह जापान में पहले से ही बिक्री पर है. क्या कोई मुझे बता सकता है कि यह जापान में कहां उपलब्ध है और इसका कोई और वीडियो कहीं भी उड़ता हुआ कैसे नहीं है.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'भारत में भी कई लोगों ने उड़ने वाली बाइक पर काम किया है.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं