गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) से दिल्ली लौटते समय बर्फ से ढकी पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला (Pir Panjal mountain range) की "लुभावनी तस्वीरें" शेयर कीं हैं, जहां वह तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर गए थे. अमित शाह ने #IncredibleIndia के साथ खूबसूरत तस्वीरों के कैप्शन में लिखा, "कश्मीर, भारत के ताज में गहना, पर्यटकों के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है. भारत के इस खूबसूरत हिस्से की यात्रा करें."
उन्होंने ट्वीट किया, "श्रीनगर से दिल्ली के रास्ते में मौसम की पहली बर्फबारी के बाद पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला की इन लुभावनी तस्वीरों को कैप्चर किया. कश्मीर, भारत के ताज में गहना, पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार है. भारत के इस खूबसूरत हिस्से की यात्रा करें. "
देखें Photos:
Captured these breath-taking pictures of the Pir Panjal mountain range after the first snowfall of the season on my way from Srinagar to Delhi. Kashmir, the Jewel in India's crown, is all set to welcome tourists. Do visit this beautiful part of India.@JandKTourism #IncredileIndia pic.twitter.com/K4vqIC5QFg
— Amit Shah (@AmitShah) October 26, 2021
इस सप्ताह की शुरुआत में, सोमवार को शाह ने प्रसिद्ध डल झील में जम्मू-कश्मीर के पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित हाउसबोट फेस्टिवल का उद्घाटन किया. कश्मीर और लद्दाख के कुछ हिस्सों में शनिवार को ताजा बर्फबारी हुई, जबकि घाटी के मैदानी इलाकों में भारी बारिश हुई, जिससे सर्दी जैसे हालात जल्दी शुरू हो गए.
घाटी के गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम, शोपियां और गुरेज इलाकों में मध्यम हिमपात हुआ. अधिकारियों ने बताया, कि केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के मीनामार्ग और द्रास में भी बर्फबारी हुई. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा और कुलगाम जिलों के कुछ इलाकों से हल्की बर्फबारी भी हुई है.
बता दें कि 23 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के अनुच्छेद 370 को खत्म करने के बाद से अमित शाह की यह पहली कश्मीर यात्रा थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं