अमेरिकी मछुआरे (US fishermen) जस्टिन जॉर्डन (Justin Jordan) और टेरेल मैगुइरे (Terrell Maguire) ने हाल ही में दक्षिण-पूर्वी टेक्सास (southeast Texas) में एक दुर्लभ मछली (jet-black river beast) पकड़ी है. ये मछली लगभग 5 फीट लंबी है. इस दुर्लभ मछली का नाम एलिगेटर गार है, जिसे जेट ब्लैक रिवर बीस्ट कहा जाता है, ऐसा इसलिए क्योंकि इसका मुंह मगरमच्छ की तरह होता है. जॉर्डन ने सोशल मीडिया पर इसकी कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें जेट-ब्लैक जीव को पानी में इधर-उधर दौड़ते हुए दिखाया गया है. उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'ठीक है... मैंने और टेरेल ने पाया कि मेलानिस्टिक गार (melanistic alligator gar) मौजूद हैं.'
यहां देखें पोस्ट
यूजर्स ने फिश को बताया डरावनी
जो इमेजेस शेयर की गई है उसमें ये मछली काफी डरावनी दिख रही है. इसका मुंह खुला है, जिसमें बड़े-बड़े सफेद दांत दिख रहे हैं. इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया यूजर्स को हैरान कर दिया है. कुछ यूजर्स ने इस जीव को 'भयानक डरावना' कहा, तो कुछ ने इसे एलियन और टेरीफाइंग कहा. यहां हम आपको ये बता दें कि गार फिश की प्रजातियों में सबसे बड़ी एलिगेटर गार्स होती हैं. वे केवल उत्तरी और मध्य अमेरिका में पाई जाती हैं और अपने बड़े आकार के लिए जानी जाती हैं.
Watch: मालकिन को बचाने के लिए माउंटेन लायन से भिड़ गया डॉगी, लगा दी जान की बाजी
काली रंग की एलिगेटर गार फिश बहुत दुर्लभ
यह विशाल मछली दुर्लभ और लुप्तप्राय हैं. आमतौर पर यह गहरे हरे या जैतून रंग की होती हैं. काली रंग की एलिगेटर गार फिश तो और भी दुर्लभ है. इस काली प्रजाति के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. वैज्ञानिक उनकी आबादी को भी ट्रैक करने में सक्षम नहीं हैं. ये प्रजातियां मनुष्यों को नुकसान नहीं पहुंचाती हैं, लेकिन उनके बड़े आकार के कारण, पकड़े जाने पर वे लड़ाई से पीछे नहीं हटती. उनके पसंदीदा आवास में बड़ी, धीमी नदियां होती हैं.
औंधे मुंह गिरी दुल्हन, दूल्हे के साथ भागना पड़ गया मंहगा, देखिए Video
ह्यूस्टन के बाहर 300 पाउंड की एलिगेटर गार
यह एकमात्र एलीगेटर गार नहीं है, जिसे हाल के हफ्तों में टेक्सास में देखा गया है. ह्यूस्टन के ठीक बाहर एक मछुआरे ने हाल ही में 300 पाउंड की एक एलिगेटर गार पकड़ी थी. एंगलर पेटन मूर ने जानवर को पकड़ने की तुलना 'एक वॉकिंग टी-रेक्स' से की थी. मछली की लंबाई 8 फीट और 2 इंच थी. इसे मापने के बाद, मूर ने गार को वापस नदी में छोड़ दिया.
देखें वीडियो- 'जुग जग जियो' के ट्रेलर लॉन्च में कैसे दमके सितारे कियारा-वरुण और अनिल-नीतू कपूर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं