विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2023

क्यूट से बच्चे ने पिज्जा को देख दिया गजब का रिएक्शन, सोशल मीडिया पर लोग लुटा रहे प्यार

एक छोटे से बच्चे का ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे देख आपको उस पर प्यार आ जाएगा. बच्चा अपने फेवरेट फूड को देख ऐसा उछल पड़ता है कि जैसे दुनिया की सबसे कीमती चीज उसे दिख गई हो.

क्यूट से बच्चे ने पिज्जा को देख दिया गजब का रिएक्शन, सोशल मीडिया पर लोग लुटा रहे प्यार
क्यूट से बच्चे ने पिज्जा को देख दिया गजब का रिएक्शन

बचपन नादान और मासूम होता है, इस उम्र में छोटी-छोटी बातों में खुशी मिलती है तो वहीं बच्चे छोटी सी बात पर रो भी देते हैं. कई बार बच्चों के एक्सप्रेशन्स इतने कमाल के होते हैं कि उन्हें देखने पर बस देखते ही रहने का मन करता है. एक छोटे से बच्चे का ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे देख आपको उस पर प्यार आ जाएगा. बच्चा अपने फेवरेट फूड को देख ऐसा उछल पड़ता है कि जैसे दुनिया की सबसे कीमती चीज उसे दिख गई हो. इस बच्चे के एक्सप्रेशन्स सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं.

पिज्जा देख उछल पड़ा बच्चा

इंस्टाग्राम पर शेयर हुए वीडियो में एक छोटा सा, मामूस सा बच्चा पिज्जा देखकर जोर-जोर से पिज्जा-पिज्जा चिल्लाने लगता है. इस बच्चे की उम्र एक से डेढ़ साल के आस-पास होगी. अपनी तुतलाती सी बोली में बच्चा अपने पापा के हाथों में पिज्जा के बॉक्स देख जोर-जोर से पिज्जा-पिज्जा चिल्लाने लगता है. बच्चे के पापा जैसे ही उसके सामने टेबल पर पिज्जा के बॉक्स रखते हैं, उसके चेहरे का एक्सप्रेशन देखने लायक होता. वह खुशी और एक्साइटमेंट के मारे उछल पड़ता है और पिज्जा खाने के लिए बड़ा सा मुंह खोलता है.

पिज्जा लवर्स ने यूं किया कमेंट

इंस्टाग्राम पर लोग इस छोटे से बच्चे पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. वहीं पिज्जा लवर्स इस बच्चे में खुद की झलक देख पा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, मैं भी पिज्जा को देख ऐसा ही करता हूं. वहीं एक अन्य पिज्जा को देखते ही मेरा हाल ऐसा ही होता है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, पिज्जा सच में खुशी देता है, बच्चा गलत नहीं है.

  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Cute Kid Viral Video, Viral Video, वायरल वीडियो
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com