विज्ञापन
This Article is From May 25, 2022

बंदर ने बकरी को माना मां, वीडियो देखने के बाद हो जाएंगे आप बेहद भावुक

जानवरों के बीच का आपसी प्यार किसी अजूबे से कम नहीं लगता. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो कुछ ऐसे ही अजूबे को दिखाता है, जिसमें एक बकरी और बंदर के बच्चे के बीच का प्यारा रिश्ता लोगों को मन मोह रहा है.

बंदर ने बकरी को माना मां, वीडियो देखने के बाद हो जाएंगे आप बेहद भावुक

प्यार दुनिया को और भी खूबसूरत बनाता है या यूं कहे कि प्यार ही है जो इस दुनिया को जोड़े हुए है. इंसानों के बीच के प्यार की तो मिसालें दी जाती रही हैं, लेकिन जानवरों के बीच का आपसी प्यार किसी अजूबे से कम नहीं लगता. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो कुछ ऐसे ही अजूबे को दिखाता है, जिसमें एक बकरी और बंदर के बच्चे के बीच का प्यारा रिश्ता लोगों को मन मोह रहा है.


वायरल वीडियो में एक शख्स अपनी हथेलियों में कुछ बेरीज लिए एक बकरी को बुलाता है. बेरीज देख बकरी भी उस ओर खींची चली आती है. बकरी शख्स की हथेलियों में रखी बेरीज चुन-चुन कर खाने लगती है. इस दौरान उसके गर्दन में लटका बंदर का एक छोटा बच्चा नजर आता है, जो बकरी की गर्दन पकड़े नीचे की ओर लटका रहता है. बेरीज देख वह भी धीरे से झांकता है और फिर ऊपर आकर बेरीज उठाता है. बेरीज लेकर वह पूरे अधिकार के साथ जाकर बकरी की पीठ पर बैठ जाता है और बेरीज का स्वाद चखता है. ऐसा लगता है इन दोनों के बीच गहरा नाता है.

इन दोनों जानवरों के बीच का तालमेल और प्यार देख लोग आश्चर्य में पड़ गए हैं. इस खूबसूरत वीडियो पर 9 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. यूजर्स इसे किसी खूबसूरत दुनिया का नजारा बता रहे हैं और इसे जन्नत बता कर इसका पता भी पूछ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, यह जादुई परियों का देश कहाँ है? वहीं एक यूजर ने लिखा, ये बहुत ही प्यारा, मैंने इसे अपने पोते-पोतियों के साथ शेयर किया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Goat And Monkey Love Viral Video, Goat And Monkey Viral Video, बंदर और बकरी का वायरल वीडियो
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com