विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2022

पाकिस्तान में दिखा स्पेसशिप, कहीं एलियन कुछ करने वाले तो नहीं हैं?

अनजाने अंतरिक्ष यानों (UFO) की तलाश में जुटे रहने वाले एक शख्स द्वारा इस्लामाबाद के आसमान में उड़ती एक रहस्यमयी वस्तु का वीडियो रिकॉर्ड किया गया है. ये ख़बर सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है. लोगों को इस यान के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं है.

अनजाने अंतरिक्ष यानों (UFO) की तलाश में जुटे रहने वाले एक शख्स द्वारा इस्लामाबाद के आसमान में उड़ती एक रहस्यमयी वस्तु का वीडियो रिकॉर्ड किया गया है. ये ख़बर सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है. लोगों को इस यान के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं है, मगर सोशल मीडिया यूज़र्स का मानना है कि इस अंतरिक्ष यान से साबित होता है कि एलियन का अस्तित्व है. 

वीडियो देखें

ये वीडियो लोगों को हैरत में डाल रहा है. लोगों को विश्वास ही नहीं हो रहा है कि वाकई में एलियनशिप आसमान में घूम रहा होगा, मगर बिर्मिंघम ( Birmingham) में रहने वाले अरसलान वररिच (Arslan Warraich) ने दावा किया है कि इस्लामबाद में यूएफओ ही था. ये एक तिकोना ऑब्जेक्ट जैसा था जो दूर से काले रंग की पतंग जैसा नजर आ रहा था.

इस  शिप का 12 मिनट का एक वीडियो भी बनाया. इतना ही नहीं इसकी तस्वीरें भी खींची, जिससे मालूम चलता है कि ये कोई एलियनशिप ही हो सकता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com