जर्मनी के भौतिक विज्ञानी अल्बर्ट आइंस्टीन का जन्म (14 मार्च 1879) हुआ था. महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन का जन्म जर्मनी के उल्म में हुआ था. अल्बर्ट आइंस्टीन ने अपने जीवन में बहुत से अविष्कार किए, अपने सिद्धांतों के लिए उन्हें नोबल पुरस्कार से नवाजा गया था. फिजिक्स की सबसे फेमस इक्वेशन यानी E=mc² को आइंस्टीन ने ही दिया था. आइंस्टीन ने भौतिक विज्ञान के नियमों और प्रकाश की गति पर शोध किए थे. उन्हें विश्व के सबसे बुद्धिमान व्यक्तियों में गिना जाता है और उनके द्वारा कहे गए सुविचार बहुत ही शानदार और प्रेरक हैं. जीवन में सक्सेसफुल होने के लिए लोग उनके विचारों को फॉलो करते हैं और आगे बढ़ते हैं. अल्बर्ट आइंस्टीन भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को भी बहुत मानते थे. अल्बर्ट आइंस्टीन के 140वीं बर्थ एनिवर्सिरी पर हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे 5 विचार जिनको काफी पढ़ा जाता है और उसको आप अपनी जिंदगी में भी अपना सकते हैं.
Albert Einstein Quotes
1. सफल व्यक्ति बनने का प्रयास मत करिए, बल्कि सिद्धांतों वाला व्यक्ति बनने का प्रयत्न करिए.
2. हर वो चीज जो गिनी जा सके मायने नहीं रखती और हर वो चीज जो मायने रखती है वो गिनी नहीं जा सकती.
3. हर कोई जीनियस है. लेकिन अगर आप एक मछली को पेड़ पर चढ़ने की काबिलियत के हिसाब से आंकेंगे तो वो पूरी उम्र यही सोच कर जियेगी कि वो मूर्ख है.
4. ज़िन्दगी साइकिल चलाने की तरह है. अपना बैलेंस बनाए रखने के लिए आपको चलते रहना होता है.
5. ज़िन्दगी जीने के केवल दो ही तरीके हैं. एक ऐसे कि मानो कुछ भी चमत्कार ना हो. दूसरा ऐसे कि मानो सबकुछ एक चमत्कार हो.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं