विज्ञापन
This Article is From May 06, 2013

पिछले तीन साल में सैनिकों के लिए नहीं खरीदी गई कोई बुलेट प्रूफ जैकेट

नई दिल्ली: रक्षा मंत्रालय ने पिछले तीन साल में सैनिकों के लिए कोई बुलेटप्रूफ जैकेट नहीं खरीदी है। रक्षामंत्री एके एंटनी ने लोकसभा में अब्दुल रहमान के सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने सैनिकों के लिए बुलेटप्रूफ जैकेट की खरीद का निर्णय लिया है।

उन्होंने बताया कि 1, 86,138 बुलेटप्रूफ जैकेटों की खरीद के लिए प्रस्ताव की खातिर एक आवेदन (आरएफपी) 7 दिसंबर 2012 को जारी किया गया है।

एंटनी ने इसी संबंध में बताया कि पिछले तीन वर्षों के दौरान कोई बुलेटप्रूफ जैकेट नहीं खरीदी गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एके एंटनी, बुलेट प्रूफ जैकेट, AK Antony, Bullet Proof Jackets
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com