
गुजरात का पहला एयरक्राफ्ट रेस्टोरेंट (first aircraft restaurant of Gujarat) सोमवार (25 अक्टूबर) को जनता के लिए खोल दिया गया है. रेस्टोरेंट वडोदरा शहर के तरसाली बाईपास में स्थित है. यह रेस्टोरेंट दुनिया का नौवां एयरक्राफ्ट थीम वाला रेस्टोरेंट है. भारत में यह चौथा रेस्तरां है, जिसे स्क्रैप किए गए विमान का उपयोग करके बनाया गया है.
रेस्तरां के मालिक एमडी मुखी ने एएनआई को बताया, कि इस रेस्टोरेंट को बनाने के लिए बेंगलुरु की एक कंपनी से 1.40 करोड़ रुपये की लागत से एक एयरबस 320 खरीदा गया था. विमान के प्रत्येक भाग को वडोदरा लाया गया और इसे एक रेस्तरां के रूप में फिर से तैयार किया गया. फिलहाल इसकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपए है. इसकी क्षमता 102 लोगों की है.
देखें Photos:
Aircraft-themed restaurant opened in Gujarat's Vadodara
— ANI (@ANI) October 27, 2021
"An Airbus 320 was bought from a company in Bengaluru to build this restaurant. Each part of the aircraft was brought to Vadodara & it was remodeled as a restaurant," said MD Mukhi, owner of the restaurant (27.10) pic.twitter.com/ICIxKmjcKM
आगंतुकों को इस रेस्टोरेंट में एक वास्तविक विमान में होने का अनुभव मिलेगा. वेटर और सर्वर एयर होस्टेस और स्टीवर्ड की तरह दिखते हैं. ये रेस्तरां आपको ऐसा महसूस कराएगा कि आप सच में किसी विमान में यात्रा कर रहे हैं, क्योंकि लगातार घोषणाएं भी होती रहेगी.
"The restaurant will make you feel like you are travelling in a real-life aircraft. Different food options available here, including Punjabi, Chinese, Continental, Italian, Mexican and Thai," MD Mukhi added on Wednesday. pic.twitter.com/wNZOeDpjJC
— ANI (@ANI) October 27, 2021
एमडी मुखी ने बुधवार को बताया, कि आपके पास चुनने के लिए भोजन के ढेर सारे विकल्प होंगे. रेस्तरां में पंजाबी, चीनी, कॉन्टिनेंटल, इटैलियन, मैक्सिकन और थाई विकल्प उपलब्ध हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं