
सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल (viral Video) होता ही रहता है. कई वीडियोज़ ऐसे होते हैं, जो सबसे अलग होते हैं. आज एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दिल्ली में फुट ओवरब्रिज के नीचे एयर इंडिया का एक विमान (Air India Plane) फंसा हुआ है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. सोशल मीडिया पर प्राप्त जानकारी के मुताबिक ये वीडियो दिल्ली-गुरुग्राम मार्ग पर आईजीआई एयरपोर्ट के पास का बताया जा रहा है.
वीडियो देखें
#WATCH An @airindiain plane ✈️ (not in service) got stuck under foot over bridge. Can anyone confirm the date and location?
— Ashoke Raj (@Ashoke_Raj) October 3, 2021
The competition starts now???? pic.twitter.com/pukB0VmsW3
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ये एयर इंडिया का प्लेन ओवरब्रिज के नीचे फंसा हुआ है. ये वीडियो करीब 16 सेकंड का है. एयर इंडिया का विमान (Air India Plane) लोहे से बने एक फुटओवर ब्रिज (FOB) के नीचे फंसा हुआ दिखाई दे रहा है. प्लेन का आधा हिस्सा तो FOB को पार कर गया लेकिन आधा हिस्सा उसके नीचे फंस गया. प्लेन के पास से दूसरी गाड़ियां निकलती हुई दिखाई दे रही हैं.
वायरल वीडियो होने पर एयर इंडिया ने कहा कि दिल्ली में उसके प्लेन के साथ कोई दुर्घटना नहीं हुई. कंपनी के मुताबिक यह एक खराब प्लेन था, जिसे उसका उसका नया मालिक एयर इंडिया से खरीदकर अपने ठिकाने पर ले जा रहा था. इस प्लेन की कई फ़ोटोज़ भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
आपको ये स्टोरी कैसी लगी, कमेंट करके बताइएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं