लंदन:
एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के तहत वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि उन्होंने संभवत: एड्स का इलाज खोज निकाला है। ऑस्ट्रेलियाई और कनाडाई सरकार द्वारा वित्तपोषित अंतरराष्ट्रीय अनुसंधान दल ने दावा किया कि संभवत: उन्होंने उस आनुवांशिक तरीके को खोज निकाला है जिससे शरीर स्वयं एड्स का इलाज कर लेगा। डेली मेल की खबर के अनुसार, चूहों पर किए गए अनेक प्रयोगों से वैज्ञानिकों ने यह प्रदर्शित किया कि प्रतिरक्षण प्रणाली को अपने लिए इस कदर इस्तेमाल किया जा सकता है कि यह विषाणु को निष्क्रिय कर देता है और पूरी तरह से इसे शरीर से निकाल बाहर करता है। यह उपलब्धि एसओसीएस-3 नामक एक गुणसू़त्र पर केन्द्रित है जो एचआईवी जैसे संक्रमण से संक्रमित होने के बाद अत्यंत सक्रिय हो उठता है और प्रतिरक्षा तंत्र को निष्क्रिय कर देता है ताकि विषाणु शरीर में मौजूद रहे। जब वैज्ञानिकों ने आईएल-7 नामक हारमोन को बूस्ट किया तो यह गुणसू़त्र निष्क्रिय हो गया और चूहे अपने शरीर से धीरे-धीरे एचआईवी विषाणु को बाहर निकाल सकते थे।