Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने कहा कि राज्य में जल्द ही लम्बी दूरी तक चलने वाली सरकारी बसों में और बस स्टैंडों पर राज्य परिवहन निगम द्वारा उत्पादित अम्मा मिनरल वाटर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य परिवहन निगम मिनरल वाटर संयंत्र स्थापित करेगी और प्रति बोतल 10 रुपये की दर से इसे बेचेगी।
यहां जारी एक बयान में उन्होंने कहा, अम्मा मिनरल वाटर संयंत्र पूरे राज्य में लगाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पहला संयंत्र चेन्नई के बाहरी इलाके गुम्मुंडीपुंडी में स्थापित किया जाएगा, जहां प्रति दिन तीन लाख लीटर जल का उत्पादन होगा। संयंत्र के 15 सितम्बर तक चालू हो जाने की उम्मीद है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बोतल बंद पानी लम्बी दूरी वाली बसों में और बस स्टैंडों पर बेचा जाएगा।
उन्होंने कहा कि परिवहन निगम की पानी की बोतल की कीमत 10 रुपये होगी, जबकि रेलवे 15 रुपये और निजी क्षेत्र लगभग 20 रुपये में एक बोतल बेच रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने पूरे राज्य में कई स्थानों पर अम्मा कैंटीन खोले हैं, जहां सस्ती दर पर भोजन उपलब्ध है।
हाल में सरकार ने सब्जियों की दुकानें खोली हैं, जहां सब्जियां अन्य स्थानों के मुकाबले सस्ती दर पर बेची जाती हैं। राजधानी और इसके आसपास के इलाकों में ऐसी 31 दुकनें काम कर रही हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं