सोशल मीडिया पर रोज़ हज़ारों तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. आज भी एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे देखने के बाद आप पूरी तरह से चौंक जाएंगे. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि कई घोड़े मौजूद हैं, जो एक क्रम में चलते हुए नज़र आ रहे हैं. मगर एक बात बता देना चाहता हूं कि ये घोड़े नहीं बल्कि जेब्रा हैं. सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर वायरल हो रही है. एक एक अवार्ड विनिंग तस्वीर है, जिसे देखने के बाद लोग चौंक जा रहे हैं.
इस तस्वीर को देखिए
National Geographic won the photo of the year award for this image. Zoom in to understand or rotate the mobile phone upside down???? pic.twitter.com/rUcgAmSEmE
— Tansu YEĞEN (@TansuYegen) July 14, 2022
इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर @TansuYegen नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया जा रहा है, इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक कैप्शन भी लिखा है. कैप्शन में ुन्होंने लिखा है- नेशनल जियोग्राफिक इस तस्वीर जीता है. यह साल की सर्वश्रेष्ठ तस्वीर है. इस तस्वीर को अच्छे से समझने के लिए जूम करें और अपने मोबाइल को उल्टा कर लें. फिर आपको इस तस्वीर की सच्चाई समझ में आएगी.
शुरु में इस तस्वीर को देखेंगे तो लगेगा कि इस तस्वीर में मौजूद कई घोड़े हैं, मगर सच्चाई जानने के बाद चौंक जाएंगे. इस तस्वीर में जेब्रा की परछाई है, जो घोड़े जैसी दिख रही है. वायरल हो रही इस तस्वीर पर 17 सौ से ज्यादा लोगों के लाइक्स देखने को मिल रहे हैं, वहीं इस तस्वीर पर कई लोगों के कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं