Facebook और Twitter के बाद चीन ने WhatsApp पर भी लगाई पाबंदी

चीन ने Facebook और Twitter के बाद अब मैसेजिंग सर्विस WhatsApp पर भी पाबंदी लगा दी है.

Facebook और Twitter के बाद चीन ने WhatsApp पर भी लगाई पाबंदी

चीन में फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम और गूगल पहले से है बैन.

खास बातें

  • चीन ने मैसेजिंग सर्विस व्हाट्सएप पर पूरी तरह से लगाई पाबंदी
  • चीन में फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम और गूगल पहले से है बैन
  • व्हाट्सएप ने इस पर किसी तरह का आधिकारिक ऐलान नहीं किया है
सैन फ्रांसिस्को:

चीन ने Facebook और Twitter के बाद अब मैसेजिंग सर्विस WhatsApp पर भी पाबंदी लगा दी है. सीएनएन के मुताबिक, ओपन ऑब्जर्वेटरी ऑफ नेटवर्क इंटरफेरेंस (ओओएनआई) ने सोमवार रात को बताया कि चीन के इंटरनेट सेवा प्रदाताओं ने 23 सितंबर से व्हाट्सप की सेवा बंद करनी शुरू कर दी थी. पिछले कुछ महीनों से चीन में व्हाट्सएप सेवा में कुछ बाधाएं भी आ रही थीं. हालांकि, व्हाट्सएप ने इस घटना पर किसी तरह का कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया.

यह भी पढ़ें : Facebook की बड़ी उपलब्धि, एक्टिव यूजर्स 2 अरब के पार

वीपीएन का करते हैं इस्तेमाल
चीन में पहले ही फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और गूगल जैसी सेवाएं प्रतिबंधित हैं. हालांकि, कुछ लोग वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (वीपीएन) के जरिए इन सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं. वरिष्ठ अंतरराष्ट्रीय रक्षा अनुसंधान विश्लेषक टिमोथी हीथ के मुताबिक, चीन की सरकार को यह पसंद नहीं है कि व्हाट्सएप में मजबूत एनिक्रप्शन का इस्तेमाल होता है.

यह भी पढ़ें : अब WhatsApp से जल्द कर सकेंगे डिजिटल पेमेंट, भारत से होगी सेवा की शुरुआत

VIDEO:इंटरनेशनल एजेंडा : मसूद अजहर को चीन ने फिर बचाया
हीथ ने सीएनएन को बताया, 'चीन की सरकार इंटरनेट संचार पर निगरानी रखना चाहती है और इसलिए वह लोगों को उस तरह की प्रौद्योगिकी मुहैया करा रही है, जिस पर सरकार आसानी से नजर"रख सकती है.'


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com