
यूं तो सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल होते रहते हैं, मगर कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जो बेहतरीन होते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि अफ्रिकी बच्चे काला चश्मा गाने पर बहुत ही बेहतरीन डांस कर रहे हैं. यह डांस लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं.
वीडियो देखें
This is Wow! Indian soft power. pic.twitter.com/DsGQWTsnF5
— Aviator Anil Chopra (@Chopsyturvey) August 25, 2022
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बच्चे भरपूर मस्ती में डांस कर रहे हैं. इन बच्चों को देखकर लग रहा है कि ये वाकई में बहुत ही बेहतरीन डांसर हैं. इन्हें हिन्दी गाने की समझ भी है. सोशल मीडिया पर लोग इनके फैन हो चुके हैं.
इस वीडियो को Chopsyturvey नाम के ट्विटर यूज़र ने शेयर किया है. जिसे करीब 26 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है. इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये तो बहुत ही शानदार वीडियो है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ऐसा बेहतरीन तालमेल नहीं देखा है मैंने.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं