
Afghanistan Viral Video: जब भी हमारे जेहन में अफगानिस्तान का नाम आता है तो हमें वहां आतंकवादी, बंदूकें, पिछड़ापन नज़र आता है. वहां जाने में आज भी लोग डरते हैं. हालांकि, शुरु से अफगानिस्तान ऐसा नहीं था. 1960-70 में अफगानिस्तान का एक अलग ही रूप हुआ करता था. वहां महिलाएं बिल्कुल आधुनिक की सोच की थीं. महिला एवं पुरुष साथ में पढ़ाई करते थे, सड़कों पर टहलते थे. खरीददारी किया करते थे. सोशल मीडिया पर एक पत्रकार ने वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स लिख रहे हैं- कितना बदल गया है ये देश.
यह भी पढ़ें
ननद की शादी में दिव्यांका त्रिपाठी ने पति विवेक दहिया के साथ की जमकर मस्ती, फैंस को आई 'ये हैं मोहब्बतें' की 'इशिता भल्ला' की याद
3 इडियट्स के सीक्वल पर 'वायरस' और 'चतुर' ने जाहिर किया गुस्सा! VIDEO देख शरमन जोशी ने लिखा, 'सौरी सर आप गुस्सा मत कीजिए...'
'3 इडियट्स' के सीक्वल पर 'ओरिजनल' रैंचो ने जताई 'नाराजगी'! करीना कपूर खान के बाद वीडियो में जावेद जाफरी ने कही ये बात
देखें वीडियो
Kabul Afghanistan 1960-1970. pic.twitter.com/3EjVJMFgiE
— Nilofar Ayoubi (@NilofarAyoubi) May 6, 2022
इस वीडियो को देखने के बाद आपको लग रहा होगा कि आप पश्चिमी देश के वीडियो देख रहे हैं. महिलाएं सड़कों पर आसानी से टहल रही हैं. पुरुषों के साथ पढ़ाई कर रही हैं. बाज़ार में शॉपिंग कर रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि यहां ऊंची-ऊंची बिल्डिंगें हैं. ऐसा लग रहा है कि ये देश वक्त से पहले ही डेवलप हो चुका था. मगर परिस्थितियों ने इस देश को पीछे धकेल दिया. तालिबानी शासन होने के बाद इस देश में सभी चीज़ों की पाबंदी लग गई. महिलाओं को पर्दे में रहना पड़ रहा है. शिक्षा के लिए लड़ना पड़ रहा है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद लोग कमेंट कर रहे हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया पर Nilofar Ayoubi नाम की पत्रकार ने शेयर किया है. इस वीडियो को 5 लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं, एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- कितना बदल गया है ये देश. वहीं इस वीडियो पर एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- अगर वक्त के साथ अफगानिस्तान रहता तो आज ये पश्चिमी देशों से भी आगे रहता.