विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2019

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी Abdul Razzaq बोले- 'बच्चा है बुमराह, उसको तो मैं...', भारतीय फैन्स ने इस तरह निकाला अपना गुस्सा

पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक (Abdul Razzaq) ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के लिए एक ऐसा कमेंट किया, जिसको लेकर भारतीयों में काफी गुस्सा है.

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी Abdul Razzaq बोले- 'बच्चा है बुमराह, उसको तो मैं...', भारतीय फैन्स ने इस तरह निकाला अपना गुस्सा
पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी बोला- 'बच्चा है बुमराह, उसको तो मैं...'

पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक (Abdul Razzaq) ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के लिए एक ऐसा कमेंट किया, जिसको लेकर भारतीयों में काफी गुस्सा है. उन्होंने कहा है कि अगर वह अभी खेल रहे होते तो ‘बच्चा गेंदबाज' (Baby Bowler) जसप्रीत बुमराह पर आसानी से दबाव बना लेते. उन्होंने क्रिकेट पाकिस्तान से कहा, ''मैने मैकग्रा और वसीम अकरम जैसे धुरंधर गेंदबाजों को खेला है. बुमराह तो मेरे लिये बच्चा है. मैं आसानी से उस पर दबाव बना लेता.'' इस कमेंट पर भारतीय फैन्स ने ट्विटर पर अपना गुस्सा निकाला और रज्जाक को खूब ट्रोल किया. 

मनीष पांडे की शादी में युवराज ने ऐसे किया ढोल पर डांस, इस तरह नचाया दूल्हे को... देखें Video

पाकिस्तान के लिये 46 टेस्ट, 265 वनडे और 32 टी20 खेल चुके रज्जाक ने कहा कि आस्ट्रेलिया के ग्लेन मैकग्रा और पाकिस्तान के वसीम अकरम जैसे गेंदबाजों को खेलने के बाद बुमराह को खेलना मुश्किल नहीं था.

पाकिस्तानी गेंदबाज ने मारा ऐसा बोल्ड कि जमीन पर गिरा बल्लेबाज, अंपायर बोला- 'नो बॉल...' देखें Video

उन्होंने कहा, ''अपने जमाने में विश्व स्तरीय गेंदबाजों को खेलने के बाद मुझे बुमराह जैसे गेंदबाज के सामने कोई परेशानी नहीं आती. दबाव उस पर होता.' रज्जाक ने हालांकि उसकी तारीफ करते हुए कहा, ''मैं यह जरूर कहूंगा कि बुमराह काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. उसका गेंदबाजी एक्शन थोड़ा अजीब है लेकिन वह इससे काफी प्रभावी साबित होता है.''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com