यह ख़बर 02 जनवरी, 2014 को प्रकाशित हुई थी

'आप' की कामयाबी ने खींचा आईआईएम-आई का ध्यान

इंदौर:

इंदौर के भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम-आई) के नवनियुक्त निदेशक ऋषिकेश टी कृष्णन मानते हैं कि बेहद कम वक्त में आम आदमी पार्टी की सियासी कामयाबी से प्रबंधन के कई रोचक सबक सीखे जा सकते हैं।

आईआईएम-आई निदेशक के तौर पर कल 1 जनवरी को ही पदभार संभालने वाले कृष्णन ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल पर कहा, 'आम आदमी पार्टी ने बेहद कम वक्त में कामयाबी अर्जित की है। इस कामयाबी से प्रबंधन के कई रोचक सबक सीखे जा सकते हैं। निश्चित तौर पर हम अपने विद्यार्थियों से कहेंगे कि वे खुद देखें कि इस पार्टी की कामयाबी से क्या सीखा जा सकता है।'

क्या दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को प्रबंधन के विद्यार्थियों से अपना तजुर्बा बांटने के लिए आईआईएम-आई में आमंत्रित किया जा सकता है, इस प्रश्न पर उन्होंने कहा, 'यह एक अच्छा विचार है। यदि आईआईएम-आई के विद्यार्थी केजरीवाल से रू-ब-रू होने के लिए उन्हें इस संस्थान में आमंत्रित करने को लेकर रुचि दिखाएंगे, तो मैं विद्यार्थियों का इसलिए समर्थन करूंगा क्योंकि भारत जैसे देश में एक अच्छा प्रबंधक बनने के लिये उनमें अलग-अलग पृष्ठभूमियों के लोगों से संवाद स्थापित करने की काबिलियत होनी चाहिए।'

आईआईएम-आई के 49 वर्षीय निदेशक ने कहा, 'लम्बे वक्त से कुछ लोग यह शिकायत कर रहे हैं कि आईआईटी जैसे संस्थान से देश को क्या फायदा हुआ। अब आप केजरीवाल को देखिए- वह आईआईटी की उपज हैं और बदलाव ला रहे हैं।'

कृष्णन ने कहा कि वह फिलहाल आईआईएम-आई में कोई नया पाठ्यक्रम शुरू करने पर विचार नहीं कर रहे हैं और उनका ध्यान मौजूदा पाठ्यक्रमों की गुणवत्ता बढ़ाने पर केंद्रित है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने एक सवाल पर कहा, 'महंगाई को देखते हुए आईआईएम-आई की फीस में मामूली इजाफा हो सकता है। लेकिन मैं इस फीस में किसी बड़ी वृद्धि पर कतई विचार नहीं कर रहा हूं।'