विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2020

कोरोनावायरस से रहना है दूर तो रैकून से सीखे 'हैंड वॉश' करने का सही तरीका, वायरल हो रहा है Video

इन दिनों रैकून (Racoon) के हाथ धोने वाला वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल हो रहा है.

कोरोनावायरस से रहना है दूर तो रैकून से सीखे 'हैंड वॉश' करने का सही तरीका, वायरल हो रहा है Video
कोरोनावायरस से रहना है दूर तो रैकून से सीखे 'हैंड वॉश' करने का सही तरीका

इन दिनों रैकून (Racoon) के हाथ धोने वाला वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल हो रहा है. इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर (IFS) परवीन कासवान (Praveen kaswan) ने अपने ट्विटर (Twitter) हैंडल से रैकून (Racoon) का वीडियो (Video) शेयर किया है. कासवान ने इस कैप्शन के साथ वीडियो शेयर किया है , "हर किसी को अपने हाथों को सावधानी से साफ रखना चाहिए. रैकून का दूसरा डेमो देखने क लिए TikTok वीडियो देखें." बता दें कि रैकून का यह वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है.

15 सेकंड के इस वीडियो में एक रैकून को अपने हाथों को अच्छी तरह से धोते हुए दिखाया गया है. रैकून पहले अपने हाथों को पानी से भरे कटोरे में डालता है. और फिर साबुन लेता है और अपने हाथों को अच्छे से रगड़ता है. और अंत में, रैकून अपने हाथों को फिर से पानी से धोता है. बताते चले कि वीडियो पोस्ट होने के तुरंत बाद वायरल हो गया, 17k से अधिक बार देखा गया और 1.7k से अधिक लाइक्स मिले हैं. 

इस वीडियो पर लोगों ने कई मजेदार कमेंट किए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com