विज्ञापन
This Article is From Jul 14, 2015

सनकी चीनी व्यक्ति ने तानाशाह किम जोंग उन की तरह दिखने के लिए करा ली प्लास्टिक सर्जरी

सनकी चीनी व्यक्ति ने तानाशाह किम जोंग उन की तरह दिखने के लिए करा ली प्लास्टिक सर्जरी
किम जोंग (फाइल फोटो)
बीजिंग: एक सनकी चीनी व्यक्ति ने उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की तरह दिखने के लिए खुद की प्लास्टिक सर्जरी कराई है। वांग लेई में 32 वर्षीय किम का अक्स दिखाई देता है।

यहां तक कि वे किम की तरह ही धूसर (ग्रे) रंग का सूट पहनते हैं। वांग का कहना है कि और ज्यादा किम की तरह दिखने के लिए उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी कराई।

बता दें, किम जोंग कोरिया की डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक के सर्वोच्च नेता हैं। उनकी पढ़ाई स्विट्जरलैंड में हुई है और 2012 में उनकी शादी सोल-जु से हुई। वो 17 दिसंबर 2011 में देश के शीर्ष नेता बने।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्लास्टिक सर्जरी, चीनी व्यक्ति, किम जोंग उन, डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक, Plastic Surgery, Chinese Person, Kim Jong Un, Democratic People's Republic
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com