सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक तस्वीर वायरल होती रहती है. कई तस्वीरें ऐसी होती हैं, जिसकी कहानी कुछ और होती है. आज भी सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे देखने के बाद आपके दिमाग में हलचल मच जाएगी. इस तस्वीर में एक झोल है. झोल ये है कि अगर आप इसे देखेंगे तो ऐसा लगेगा कि इस तस्वीर में कई घोड़े मौजूद हैं, 99 प्रतिशत लोग ये मान भी चुके हैं, मगर सच्चाई कुछ और है. हम आपको इस तस्वीर की पूरी जानकारी विस्तार से देंगे, मगर पहले ये बताइए कि इस तस्वीर में कौन सा जानवर है.
तस्वीर देखें
जानकारी के लिए बता दें कि ये फोटो फेमस वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर बीवर्ली जोबर्ट Beverly Joubert ने खींची है. उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये फोटो साल 2018 में शेयर की थी. जो अभी तक वायरल हो रही है. इस पोस्ट में उन्होंने जानकारी दी कि ये तस्वीर अफ्रीका के दक्षिणी हिस्से में स्थित बोट्सवाना मक्गादिक्गादी झील की है.
ये फोटो इतनी पॉपुलर हुई है कि लोगों ने इसे काफी शेयर किया है. सभी लोगों को तस्वीर देखने के बाद लगता है कि ये घोड़े की है, मगर ध्यान से देखिएगा तो पता चलेगा कि इसमें कई जेब्रा हैं, जिनकी शैडो घोड़े जैसे लग रही है. सोशल मीडिया पर लोग इस तस्वीर के ज़रिए क्विज भी करते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं