विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2015

अमेरिकी महिला बनी सबसे बुजुर्ग मैराथन धावक, 92 साल की उम्र में लगाई 42 किलोमीटर की दौड़

अमेरिकी महिला बनी सबसे बुजुर्ग मैराथन धावक, 92 साल की उम्र में लगाई 42 किलोमीटर की दौड़
मैराथन में दौड़ती 92 साल की बुजुर्ग महिला हरिते थॉम्पसन (AFP-Photo)
लॉस एंजिल्स: कैंसर के खिलाफ जंग में तीन बार जीत हासिल कर चुकीं 92 साल की एक महिला अमेरिका में 42.16 किलोमीटर की दौड़ पूरी कर ऐसा करने वाली दुनिया की सबसे उम्रदराज महिला बन गईं।

सान दियागो रॉक एन रोल की अंतिम रेखा को पार कर हरिते थॉम्पसन 42.16 किलोमीटर लंबी दौड़ पूरी करने वाली सबसे उम्रदराज महिला बनीं।

थॉम्पसन ने दौड़ पूरी करने के कुछ घंटे बाद कहा, 'मुझे यकीन नहीं हो रहा है मैंने इसे कर लिया। एक मौके पर मैं बहुत थक गई थी। करीब 21 मील ऊंचाई पर जाना एक पहाड़ पर चढ़ने जैसा था।'

उन्होंने हंसते हुए कहा, 'और मैं सोच रही थी कि यह मेरी उम्र में कुछ पागलपन जैसा है। लेकिन फिर मैंने नीचे उतरते हुए बेहतर महसूस किया।' करीब 19,000 लोग रविवार को इस दौड़ में शरीक हुए।

द शारलेट ऑब्जर्वर ने लिखा है कि थॉम्पसन तीन बार कैंसर से ग्रसित हुई हैं। वह तीन महीने पहले ही 92 साल की हुई हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मैराथन, मैराथन धावक, 92 साल की बुजुर्ग धावक, Marathon, Oldest Woman To Fiinish Marathon, Marathon In The Age Of 92
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com