विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2015

आज पृथ्वी के करीब से गुजरेगा प्लैटिनम से भरा विशाल क्षुद्रग्रह

आज पृथ्वी के करीब से गुजरेगा प्लैटिनम से भरा विशाल क्षुद्रग्रह
सांकेतिक तस्वीर
लंदन: खगोलविदों के लिए रविवार का दिन बेहद महत्वपूर्ण होने जा रहा है, क्योंकि रविवार रात 11 बजे (लंदन के समयानुसार) एक विशाल क्षुद्रग्रह (एस्टेरॉयड) पृथ्वी के बेहद नजदीक से गुजरने वाला है। भारत के लोग इसे इंटरनेट पर सोमवार सुबह चार बजे देख सकते हैं।

समाचार वेबसाइट द मिरर की एक रपट के मुताबिक, नौ करोड़ टन कोर वाले क्षुद्रग्रह यूडब्ल्यू-158 में पांच खरब डॉलर की कीमत के प्लैटिनम होने की संभावना है। यह पृथ्वी के सबसे नजदीकी ग्रह की तुलना में 30 गुना अधिक नजदीक होगा।

केनेरी द्वीप स्थित एक वेधशाला (ऑब्जर्वेटरी) से स्लूह (टेलीस्कोप को इंटरनेट से जोड़नेवाली एक परियोजना) इसकी तस्वीरें प्रसारित करेगा।

स्लूह के खगोलविद् बॉब बर्मन ने कहा, 'जब हमारी दुनिया के नजदीक से कोई क्षुद्रग्रह गुजरता है, तो वह बेहद रोचक क्षण होता है।'

बर्मन ने कहा, 'यह अन्य से इस मायने में असामान्य है, क्योंकि इसमें संभत: भारी मात्रा में प्लैटिनम छिपा हुआ है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
खगोलविद, क्षुद्रग्रह, एस्टेरॉयड, पृथ्वी, इंटरनेट, Asteroid, Earth