कुत्ते की कलाबाज़ी का यह वीडियो फेसबुक पर वायरल हो चुका है, और दो दिन में 75 लाख से ज़्यादा बार देखा गया है...
नई दिल्ली:
आपने कभी कुत्ता पाला हो या न पाला हो, आमतौर पर हर शख्स को मालूम होता है कि आमतौर पर कुत्तों को फेंकी हुई चीज़ें लपकने और लौटा आने का खेल बेहद पसंद होता है, जिसे 'फेच' कहा जाता है... इसी खेल के दौरान बनाया गया एक वीडियो हील ही में यूट्यूब पर अपलोड किया गया है, जिसमें एक प्यारा-सा कुत्ता गेंद को लपकने की कोशिश में शायद ज़रूरत से ज़्यादा जोश में आ गया दिखता है, और घर के बाहर लगी बाड़ को छलांग लगाकर पार करने की कोशिश में हवा में कलाबाज़ी (समरसॉल्ट) खा जाता है...
9 न्यूज़ गोल्ड कोस्ट (9 News Gold Coast) द्वारा अपलोड किए गए वीडियो में 'रोज़ी' नामक यह कुत्ता पूरी जान लगाकर भागता हुआ दिखाई देता है, और उसके बाद बाड़ को उछलकर पार करने की कोशिश में कलाबाज़ी खाकर औंधे मुंह समुद्रतट की रेत में गिरता है... बस, किस्मत अच्छी थी और 'रोज़ी' को कोई चोट नहीं आई...
'रोज़ी' के मालिक के मुताबिक, इस 'हादसे' के बाद भी 'रोज़ी' तुरंत गेंद लेकर उनके पास आया, और अगली बार गेंद फेंके जाने की ज़िद करने लगा...
दुनियाभर के कुत्ताप्रेमी (और शायद जिन्हें कुत्ते पसंद नहीं हैं, वे भी) इस वीडियो को बेहद पसंद कर रहे हैं, और परसों अपलोड किए जाने के बाद से इसे 75 लाख बार देखा जा चुका है... इसके अलावा इस वीडियो को 1,10,000 से ज़्यादा बार शेयर किया गया है, और एक लाख से ज़्यादा कमेंट भी इसने हासिल किए हैं...
अब आपने भी यह वीडियो देख ही लिया है, तो नीचे कमेंट कर हमें बताइए, आपको 'रोज़ी' का करतब कैसा लगा...
अन्य 'ज़रा हटके' ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
9 न्यूज़ गोल्ड कोस्ट (9 News Gold Coast) द्वारा अपलोड किए गए वीडियो में 'रोज़ी' नामक यह कुत्ता पूरी जान लगाकर भागता हुआ दिखाई देता है, और उसके बाद बाड़ को उछलकर पार करने की कोशिश में कलाबाज़ी खाकर औंधे मुंह समुद्रतट की रेत में गिरता है... बस, किस्मत अच्छी थी और 'रोज़ी' को कोई चोट नहीं आई...
'रोज़ी' के मालिक के मुताबिक, इस 'हादसे' के बाद भी 'रोज़ी' तुरंत गेंद लेकर उनके पास आया, और अगली बार गेंद फेंके जाने की ज़िद करने लगा...
दुनियाभर के कुत्ताप्रेमी (और शायद जिन्हें कुत्ते पसंद नहीं हैं, वे भी) इस वीडियो को बेहद पसंद कर रहे हैं, और परसों अपलोड किए जाने के बाद से इसे 75 लाख बार देखा जा चुका है... इसके अलावा इस वीडियो को 1,10,000 से ज़्यादा बार शेयर किया गया है, और एक लाख से ज़्यादा कमेंट भी इसने हासिल किए हैं...
अब आपने भी यह वीडियो देख ही लिया है, तो नीचे कमेंट कर हमें बताइए, आपको 'रोज़ी' का करतब कैसा लगा...
अन्य 'ज़रा हटके' ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं