विज्ञापन

यूकेजी में पढ़ने वाले 6 साल के मोहब्बत ने दौड़कर पूरी की पंजाब से अयोध्या की दूरी, श्रीरामलला के दर्शनों की है चाह

वायरल हो रहे इस वीडियो में 6 साल के मोहब्बत ने भक्ति की शक्ति दिखाते हुए कीर्तिमान स्थापित किया है. मोहब्बत को श्रीरामलला के दर्शन की ऐसी ललक थी कि उसने पंजाब से अयोध्या का पूरा सफर दौड़कर पूरा किया.

यूकेजी में पढ़ने वाले 6 साल के मोहब्बत ने दौड़कर पूरी की पंजाब से अयोध्या की दूरी, श्रीरामलला के दर्शनों की है चाह
श्रीरामलला के दर्शनों की ऐसी ललक की पंजाब से दौड़ कर अयोध्या पहुंच गया 6 साल का मोहब्बत

सोशल मीडिया पर इन दिनों भक्ति में शक्ति का उदाहरण देता एक दिल छू लेने वाला वीडियो इन दिनों धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. यूं तो लोगों के मन में आस्था का दीप जलाते ऐसे एक से बढ़कर एक वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर देखने को मिलते रहते हैं, लेकिन वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग 6 साल के एक बच्चे पर प्यार लुटाते नहीं थक रहे हैं. इस वीडियो को यकीनन आप भी लूप में देखने को मजबूर हो जाएंगे. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक 6 साल के बच्चे ने भक्ति की शक्ति दिखाते हुए कीर्तिमान स्थापित किया है. दरअसल, 6 साल के मोहब्बत को रामलला के दर्शन की ऐसी ललक थी कि उसने पंजाब से अयोध्या का पूरा सफर दौड़कर पूरा कर डाला.

कौन है यह बच्चा

बताया जा रहा है कि, महज 6 साल के मोहब्बत (बच्चा) ने अबोहर से अयोध्या तक करीब 1100 किमी तक की दूरी तय कर हर किसी को हैरान कर दिया है. श्रीरामलला का दर्शन करने के लिए यूकेजी का 6 साल का छात्र मोहब्बत ने पंजाब से अयोध्या तक का सफर दौड़ कर पूरा किया है, जो इतने छोटे बच्चे के लिए बेहद मुश्किल है, लेकिन मोहब्बत ने अपने दृढ़ संकल्प से सब मुमकिन कर दिखाया. 1 महीने 23 दिन में हजार किलोमीटर से अधिक दौड़ पूरी करने वाले इस छोटे से बच्चे का रास्ते भर दिल से खूब स्वागत हुआ. बता दें कि, 6 साल का मोहब्बत ग्राम किलियांवाली पोस्ट अबोहर, तहसील हबोर जिला फाजिल्का, पंजाब का रहने वाला है.

यहां देखें वीडियो

पंजाब से दौड़ लगाते अयोध्या पहुंचा 6 साल का बच्चा

मोहब्बत के पिता रिंकू कुमार के बताया कि, उनका बेटा फिलहाल यूकेजी में पढ़ रहा है. इस सफर की शुरुआत को लेकर मोहब्बत के पिता ने आगे बताया कि, राम मंदिर के उद्घाटन पर आमजन ने जगह-जगह शोभा यात्राएं निकाली थी, तभी से 6 साल के मोहब्बत ने मन में दौड़कर अयोध्या जाने की ठान ली थी. पिता के इन शब्दों को सुनकर तो यही कहा जा सकता है कि, आखिरकार श्रीरामलला की नगरी ने मोहब्बत के सपनों को पूरा कर दिया. 

CM योगी आदित्यनाथ से मुलाकात

बताया जा रहा है कि, 7 जनवरी को मोहब्बत ने अयोध्या में कदम रखा और एक अलग ही रिकॉर्ड बना डाला. 6 साल के मोहब्बत ने अपनी दौड़ पंजाब के फाजिल्का से शुरू की थी, जहां एक सैन्य अधिकारी ने बच्चे के सफर को हरी झंडी दिखाई थी, जिसके बाद एक महीना तेईस दिन लगातार दौड़कर मोहब्बत आखिरकार अयोध्या पहुंच ही गए. इस बीच पूरे रास्ते बच्चे के माता-पिता श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चम्पत राय के सम्पर्क में रहे. इस दौरान बच्चे का रास्ते भर खूब स्वागत और सराहना हुई. ऐसी खबरें आ रही हैं कि, प्रतिष्ठा द्वादशी के दिन इस नन्हे धावक की मुख्यमंत्री से भेंट भी होनी है.

ये भी पढ़ें:- 11 करोड़ की मछली

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com