विज्ञापन
This Article is From Jan 06, 2024

भारतीयों के वो अनोखे 5 वर्ल्ड रिकॉर्ड्स जिनके बारे में जान उड़ जाएंगे आपके होश

2023 में, कई भारतीयों ने अलग-अलग कैटगरी में सफलतापूर्वक रिकॉर्ड बनाए या तोड़े और GWR के पन्नों पर अपना नाम दर्ज कराया.

भारतीयों के वो अनोखे 5 वर्ल्ड रिकॉर्ड्स जिनके बारे में जान उड़ जाएंगे आपके होश
भारतीयों के 5 अनोखे वर्ल्ड रिकॉर्ड

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (जीडब्ल्यूआर) (Guinness World Records) अक्सर दुनिया भर के लोगों द्वारा बनाए गए अद्भुत रिकॉर्ड साझा करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेता है. 2023 में, कई भारतीयों ने अलग-अलग कैटगरी में सफलतापूर्वक रिकॉर्ड बनाए या तोड़े और GWR के पन्नों पर अपना नाम दर्ज कराया. हम आपको ऐसे 5 रिकॉर्ड्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें भारतीयों ने बनाया और जिनपर भूब चर्चा हुई.

सबसे लंबे बाल

15 वर्षीय सिदकदीप सिंह चहल ने 'किशोर (पुरुष) के दुनिया के सबसे लंबे बाल' रखने का रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने इसे 130 सेमी की लंबाई तक बढ़ा दिया था. जीडब्ल्यूआर ने यूट्यूब पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें चहल अपने रिकॉर्ड के बारे में बात कर रहे हैं.

सामूहिक सूर्य नमस्कार का रिकॉर्ड

गुजरात में लोगों ने सूर्य नमस्कार के उल्लेखनीय प्रदर्शन के साथ गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के पन्नों में जगह बनाई. इस योग अभ्यास को करने के लिए 108 स्थानों पर 4,000 प्रतिभागी शामिल हुए. इस उपलब्धि को एक्स पर पीएम मोदी की ओर से भी सराहना मिली.

विश्व की सबसे बड़ी कार्ड संरचना

कोलकाता के 15 वर्षीय अर्नव डागा ने सिटी ऑफ जॉय के हेरिटेज बिल्डिंग्स के विस्तृत मॉडल को बनाने के लिए 1,43,000 ताश के पत्तों का इस्तेमाल किया. उन्होंने राइटर्स बिल्डिंग, शहीद मीनार, साल्ट लेक स्टेडियम और सेंट पॉल कैथेड्रल की प्रतिकृति ताश के पत्तों से बना दी.

दिल्ली के सभी मेट्रो स्टेशनों पर यात्रा

द्वारका स्थित फ्रीलांस शोधकर्ता शशांक मनु ने दिल्ली मेट्रो नेटवर्क के सभी स्टेशनों की यात्रा शुरू की और रिकॉर्ड समय में यह उपलब्धि पूरी की. उन्होंने 15 घंटे, 22 मिनट और 49 सेकंड में अपनी यात्रा पूरी कर खिताब अपने नाम किया. उन्होंने नेटवर्क की 12 लाइनों पर 286 स्टॉप कवर किए.

सिर की मदद से लोहे के सलाखे मोड़ने का रिकॉर्ड

विस्पी खराड़ी ने एक अविश्वसनीय उपलब्धि के साथ गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की सूची में अपना नाम दर्ज कराने के बाद सभी को चौंका दिया. उसने महज एक मिनट में अपने सिर की मदद से 24 लोहे की सलाखों को मोड़ दिया. जीडब्ल्यूआर ने एक्स पर अपने रिकॉर्ड का एक वीडियो पोस्ट किया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com