विज्ञापन
This Article is From May 22, 2020

हाथी के बच्चे का कीचड़ में नहाते हुए वीडियो हुआ वायरल

हाथी के बच्चे का एक प्यारा सा वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

हाथी के बच्चे का कीचड़ में नहाते हुए वीडियो हुआ वायरल
हाथी के बच्चे का कीचड़ में नहाते हुए

हाथी के बच्चे का एक प्यारा सा वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. यह वायरल वीडियो मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि किस तरह से यह छोटा सा हाथी आराम से कीचड़ वाले पानी में नहाता हुआ नजर आ रहा है. आपको बता दें कि इस 21 सेकेंड के वीडियो क्लिप को गुरुवार को ही सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, और अबतक इसके व्यूज 11 हजार के पार पहुंच चुके हैं. यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. बच्चे से लेकर बूढ़े तक इस वीडियो को काफी एंजॉय कर रहे हैं.

आपको बता दें कि इस वायरल वीडियो को अबतक 800 से ज्यादा लाइक्स और 100 से ज्यादा कमेंट मिल चुके हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, यह बेहद क्यूट हाथी का बच्चा है. वहीं एक यूजर ने लिखा, हाथी के बच्चे की सभी वीडियो बेहद क्यूट होते हैं.

इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर रवींद्र मणि त्रिपाठी के मुताबिक, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व हाथियों का घर है जो छत्तीसगढ़ से आए थे और अब वहां बस गए हैं. आपको बता दें कि साल 2018 से 40 हाथियों का समूह इस बांधवगढ़ के टाइगर रिज़र्व में रहता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: