हाथी के बच्चे का एक प्यारा सा वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. यह वायरल वीडियो मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि किस तरह से यह छोटा सा हाथी आराम से कीचड़ वाले पानी में नहाता हुआ नजर आ रहा है. आपको बता दें कि इस 21 सेकेंड के वीडियो क्लिप को गुरुवार को ही सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, और अबतक इसके व्यूज 11 हजार के पार पहुंच चुके हैं. यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. बच्चे से लेकर बूढ़े तक इस वीडियो को काफी एंजॉय कर रहे हैं.
Baby Elephant enjoying mud bath @ Bandhavgarh !!
— Bandhavgarh Tiger Reserve (@BandhavgarhTig2) May 21, 2020
Play time apart , it also helps with Thermoregulation, providing sunscreen or even soothing insects bites ! No doubt why they are one of the most intelligent creatures! @RavindraIfs @ParveenKaswan @rameshpandeyifs @minforestmp pic.twitter.com/erhpKD1xf8
आपको बता दें कि इस वायरल वीडियो को अबतक 800 से ज्यादा लाइक्स और 100 से ज्यादा कमेंट मिल चुके हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, यह बेहद क्यूट हाथी का बच्चा है. वहीं एक यूजर ने लिखा, हाथी के बच्चे की सभी वीडियो बेहद क्यूट होते हैं.
Anything and everything involving a baby elephant is certified cuteness...this is fact. https://t.co/ltuZwIeXSC
— Surabhi Pandey (@isurabhipandey) May 22, 2020
इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर रवींद्र मणि त्रिपाठी के मुताबिक, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व हाथियों का घर है जो छत्तीसगढ़ से आए थे और अब वहां बस गए हैं. आपको बता दें कि साल 2018 से 40 हाथियों का समूह इस बांधवगढ़ के टाइगर रिज़र्व में रहता है.
Inni cuteness????
— Megha ???????? (@KhasaMegha) May 21, 2020
One group has come from Chattishgarh.. now settled in BTR only...
— Ravindra Mani Tripathi (@RavindraIfs) May 22, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं