फाइल फोटो
दो साल पहले 16 दिसंबर को हुए दिल्ली में गैंगरेप की आज बरसी है। बीते दो सालों में दोषियों को सजा हुई, नए कानून बने, पर बलात्कार की वारदात नहीं रुकी।
पूरे देश को हिला देने वाली दिल्ली गैंगरेप की घटना को कोई नहीं भूला है। आज ही के दिन यानी 16 दिसंबर 2012 को चलती बस में छह लोगों ने एक लड़की के साथ गैंगरेप किया था। दिल्ली में कुछ दिन इलाज के बाद पीड़ित लड़की को सिंगापुर के एक अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया था, जहां उसने 29 दिसंबर 2012 को दम तोड़ दिया था।
घटना को दो साल बीत चुके हैं। देश में हुए जबरदस्त विरोध-प्रदर्शनों के बाद रेप की घटनाओं के लिए नया कानून भी बनाया गया। कोर्ट में चली सुनवाई के बाद चार बलात्कारियों को कोर्ट ने मौत की सजा सुनाई है। गैंगरेप करने वालों में उस वक्त एक नाबालिक भी था। उसके खिलाफ सुनवाई जुवेनाइल बोर्ड में की गई, जिसके बाद बोर्ड उसे तीन साल के लिए सुधार गृह में भेज दिया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं