
मुंबई इंडियंस के खिलाफ पारी के अंतिम ओवर में अशोक डिंडा ने 30 रन लूटा दिए.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पुणे के गेंदबाजों के लिए आईपीएल में 20वां ओवर साबित हो रहा बुरा
मुंबई के खिलाफ पारी के अंतिम ओवर में अशोक डिंडा ने 30 रन लूटा दिए
दिल्ली के खिलाफ पारी के अंतिम ओवर में बेन स्टोक्स ने 23 रन दिए
मुंबई इंडियंस के खिलाफ पारी के अंतिम ओवर में अशोक डिंडा ने 30 रन लूटा दिए. दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ पारी के अंतिम ओवर में बेन स्टोक्स ने 23 रन दिए.
'डेथ ओवर्स में गेंदबाजी के लिए मानसिक मजबूती जरूरी'
इससे पहले टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज आशीष नेहरा 36 वर्ष की 37 वर्ष की उम्र में भी आईपीएल-10 में अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद के प्रमुख गेंदबाज हैं. उनका मानना है कि डेथ ओवरों में गेंदबाजी के लिये गेंदबाज को मानसिक रूप से मजबूत होना बेहद जरूरी है. आशीष नेहरा के अनुसार, डेथ ओवर्स में कई बार प्रारंभिक दो गेंदों पर ही आपको दो छक्के पड़ जाते हैं, लेकिन इसके बाद भी अगर आप मानसिक रूप से दृढ़ हैं तो वापसी कर सकते हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले नेहरा ने कहा ,‘डेथ ओवरों को लेकर मेरी सीधी सोच है. सबसे पहले तो आपको मानसिक रूप से काफी दृढ़ होना होगा. कई बार मैंने देखा कि पहली गेंद पर छक्का पड़ जाता है और दूसरी पर भी. इस स्थिति में आपके एक ओवर में 25-26 रन भी पड़ सकते हैं.’
उन्होंने कहा,‘यदि आप मानसिक रूप से मजबूत हैं तो पहली दो गेंद पर छक्के झेलने के बाद भी वापसी कर सकते हैं. इस स्थिति में भी आप विकेट ले सकते हैं या फिर 15 रन का ओवर फेंक सकते हैं. नेहरा के अनुसार, ये 5-10 रन कई बार बड़ा फर्क पैदा कर देते हैं.’ वैसे, आशीष ने माना कि यॉर्कर फेंकना आसान नहीं है. उन्होंने कहा,‘हर किसी की मानसिकता अलग होती है. यॉर्कर शब्द मैंने टी20 क्रिकेट में सुना. हर कोई कहता है कि यॉर्कर फेंको. जिसने कभी गेंदबाजी नहीं की हो, उसे पता नहीं होता कि यॉर्कर फेंकने में क्या लगता है.’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं