विज्ञापन
This Article is From Dec 26, 2017

5 शब्द में बताएं 2017 के बारे में, क्या आपने खेला है ट्विटर पर ये गेम

साल 2017 खत्म होने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं. ऐसे में ट्विटर पर लोग 2017 की बातें कर रहे हैं. एक दूसरे से एक्सपीरियंस शेयर कर रहे हैं. लोग बड़े ही मजेदार तकीके से 2017 के बारे में बता रहे हैं.

5 शब्द में बताएं 2017 के बारे में, क्या आपने खेला है ट्विटर पर ये गेम
ट्विटर पर एक हैशटैग चल रहा है #2017in5words इसके साथ लोग 5 शब्दों में 2017 के बारे में बता रहे हैं.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ट्विटर पर एक हैशटैग (#2017in5words) चल रहा है, जो ट्रेंड कर रहा है.
इसके साथ लोग 5 शब्दों में 2017 के बारे में बता रहे हैं.
बिटकॉइन और विरुष्का शब्द रहा लोगों की पहली पसंद.
नई दिल्ली: साल 2017 खत्म होने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं. ऐसे में ट्विटर पर लोग 2017 की बातें कर रहे हैं. एक दूसरे से एक्सपीरियंस शेयर कर रहे हैं. लोग बड़े ही मजेदार तकीके से 2017 के बारे में बता रहे हैं. जिसे देखकर आप हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे. ट्विटर पर एक हैशटैग चल रहा है #2017in5words इसके साथ लोग 5 शब्दों में 2017 के बारे में बता रहे हैं. लोगों ने ऐसे ट्वीट्स किए जिसे देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी....

पढ़ें 2017 की 7 फेक न्यूज, जिन पर सभी ने किया आंख बंद कर के विश्वास
 
शशि थरूर के कुछ शब्द यूज करके लोगों ने उड़ाया मजाक

धोनी की गोदी में बैठ जीवा ने गाया गाना, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
 
​अगर आप भी 5 शब्दों में 2017 के बारे में बताना चाह रहे हैं तो कमेंट करना शुरू करें और दूसरों के फनी मैसेज भी जरूर पढ़ें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: