विज्ञापन
This Article is From Dec 06, 2019

लता मंगेशकर का गाना 'लग जा गले...' गाने वाली 2 साल की बच्ची ने अब गाए भजन, देखें Viral Video

टिकटॉक (TikTok) पर रोज की तरह आज भी कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनको खूब पसंद किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर 2 साल की बच्ची छाई हुई है, उसने सबसे पहले लता मंगेशकर का मशहूर सॉन्ग  ''लग जा गले...'' गाया. जिसको खूब पसंद किया गया.

लता मंगेशकर का गाना 'लग जा गले...' गाने वाली 2 साल की बच्ची ने अब गाए भजन, देखें Viral Video
लता मंगेशकर का गाना 'लग जा गले...' गाने वाली 2 साल की बच्ची ने अब गाए भजन

टिकटॉक (TikTok) पर रोज की तरह आज भी कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनको खूब पसंद किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर 2 साल की बच्ची छाई हुई है, उसने सबसे पहले लता मंगेशकर का मशहूर सॉन्ग  ''लग जा गले...'' गाया. जिसको खूब पसंद किया गया. अब उसका भजन गाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो बड़ी ही प्यारे तरीके से 'गणपति बप्पा मोरिया...' भजन गा रही है. इसके अलावा प्याज के बढ़ते दामों के बीच टिकटॉक पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक शख्स ने प्यार के ईयररिंग बनाए, जिसको उसने बॉक्स में सजाकर रखा है. टिकटॉक ट्रेंडिंग (TikTok Trending Videos) से हम आपके लिए 5 सबसे जबरदस्त वीडियो लेकर आए हैं. देखिए आज के टिकटॉक टॉप 5 (TikTok Top 5 Videos) वीडियो...

TikTok Top 5 Viral Videos

1. दो साल की बच्ची ने सुरीली आवाज में गाए भजन: मंगेशकर का सॉन्ग  ''लग जा गले...'' गाने वाली 2 साल की बच्ची का नया वीडियो वायरल हो रहा है. इस बार वो भजन गाती दिख रही हैं. देखें ये शानदार वीडियो...

2. क्या आपने देखे हैं प्याज के ईयररिंग: टिकटॉक पर प्याज से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक शख्स ने प्याज की ईयररिंग बनाई, जिसको उसने बॉक्स में सजाकर रखा है. देखें ये मजेदार वीडियो...

3. शख्स ने बाइक पर बिठाए 10 बच्चे: लड़के ने बजाज पल्सर में बड़े ही जुगाड़ू तरीके से 10 बच्चों को बिठाया. सोशल मीडिया पर ये फनी वीडियो टॉप ट्रेंड कर रहा है.

4. इतनी जोर से हंसा लड़का, डरकर भाग गए लोग: किसी-किसी की हंसी काफी तेज होती है. जिसको सुनकर कोई भी डर जाता है. इस वीडियो में लड़का इतनी जोर से हंसता है कि लोग डरकर भाग जाते हैं.

5. टिकटॉक पर आपको इससे प्यारा वीडियो नहीं मिलेगा. बच्चा इतने प्यार से नूडल्‍स खाने की जिद करता है कि देकरख आपके चेहरे पर भी स्माइल आ जाएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com