विज्ञापन
Story ProgressBack

हीरामंडी के गाने पर महिलाओं ने लगाया क्लासिकल डांस का तड़का, स्पेन की सड़क का ये नजारा देख दिल हार बैठे लोग

सोशल मीडिया पर इन दिनों यह वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसे लोग खूब देख और पसंद कर रहे हैं.

Read Time: 2 mins
हीरामंडी के गाने पर महिलाओं ने लगाया क्लासिकल डांस का तड़का, स्पेन की सड़क का ये नजारा देख दिल हार बैठे लोग
हीरामंडी के 'सकल बन' गाने पर क्लासिकल डांस वीडियो वायरल.

संजय लीला भंसाली की नेटफ्लिक्स सीरीज, 'हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार' इन दिनों खूब चर्चा में है. फिल्म के एक गाने ‘सकल बन' ने सोशल मीडिया पर भी खूब धमाल मचाया हुआ है और लोग इस पर जमकर रील्स बना रहे हैं. इस बीच क्लासिकल डांसर्स का मैड्रिड, स्पेन की सड़कों पर डांस वायरल हो रहा है. दोनों में एक डांसर इस गाने पर ओडिशी परफॉर्म कर रही हैं, तो दूसरी भरतनाट्यम स्टाइल में इस गाने को परफॉर्म करती नजर आ रही हैं.

वीडियो में सुंदर ग्रे-गुलाबी साड़ी पहने मोहंती ओडिशा डांस करती दिखाई दे रही हैं, जबकि बैंगनी-सुनहरी साड़ी पहने विनता श्रीरामकुमार भरतनाट्यम स्टाइल में डांस कर रही हैं. यह जोड़ी इस ट्रेडिंग गाने पर बेहद खूबसूरत इंडियन क्लासिकल डांस करती नजर आती है. उनका तालमेल और फ्यूजन डांस लोगों को खूब पसंद आ रहा है. 

वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ''मैड्रिड से दो रास्ते 'सकल बैन'. हमनें 'हीरामंडी' के इस खूबसूरत ट्रैक 'सकल बन' के डूएल वर्जन बनाने के बारे में सोचा, लेकिन फिर फैसला किया कि हम ओडिसी और भरतनाट्यम दोनों को एक ही पीस में जोड़ देंगे.'

यहां देखें वीडियो

ढेरों यूजर्स ने इस खूबसूरत डांस वीडियो पर कमेंट किया है. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “तांडव से उत्पन्न दो अलग-अलग डांस फॉर्म्स: ओडिसी और भरतनाट्यम को देखना बहुत आनंददायक है.” दूसरे ने कमेंट किया, "इतना सुंदर कि मैं अपनी आंखें नहीं हटा सकता."

राजा हसन का गाया और अमीर खुसरो का लिखा गीत 'सकल बन' वसंत ऋतु को दर्शाता है. संजय लीला भंसाली ने इस गाने को अपने खास अंदाज में फिल्माया है. सीरीज 'हीरामंडी' में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, संजीदा शेख, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, शर्मिन सहगल, शेखर सुमन, फरदीन खान, अध्ययन सुमन और ताहा शाह जैसे एक्टर्स नजर आए.

ये भी देखें- Chai Vs Coffee | सेहत की नज़र से किसे चुनते हैं आप। DemoCrazy With Tabish

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
10 साल की उम्र में बनी कातिल, 11 साल में बन गई सीरियल किलर, रोंगटे खड़े कर देगी खूंखार बच्ची की किलर स्टोरी
हीरामंडी के गाने पर महिलाओं ने लगाया क्लासिकल डांस का तड़का, स्पेन की सड़क का ये नजारा देख दिल हार बैठे लोग
फ्रांस से भारत पढ़ाई करने आया था ये शख्स, 21 सालों की अपनी यादों को सोशल मीडिया पर किया बयां, सुन दिल हार बैठे यूजर्स
Next Article
फ्रांस से भारत पढ़ाई करने आया था ये शख्स, 21 सालों की अपनी यादों को सोशल मीडिया पर किया बयां, सुन दिल हार बैठे यूजर्स
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;