लड़की ने पेरिस्कोप पर किया खुदकुशी का लाइव प्रसारण, ट्रेन के सामने कूदकर दी जान

लड़की ने पेरिस्कोप पर किया खुदकुशी का लाइव प्रसारण, ट्रेन के सामने कूदकर दी जान

पेरिस:

एक 19-वर्षीय फ्रांसीसी युवती ने पेरिस में एक ट्रेन के सामने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली, और उसने अपनी इस हरकत का लाइव प्रसारण पेरिस्कोप पर किया। यह जानकारी एक न्यायिक सूत्र ने दी है।

न्यायिक सूत्र के मुताबिक, इस अनाम युवती ने खुदकुशी के लाइव प्रसारण के दौरान "अपने साथ बलात्कार की बात कही, और हमलावर का नाम लिया..." सूत्र ने यह भी कहा कि युवती के इन आरोपों की बारीकी से जांच की जा रही है।

दक्षिणी पेरिस के एग्ली इलाके में मंगलवार को हुई यह घटना किन हालात में हुई, इसकी पड़ताल के लिए जांच शुरू कर दी गई है। न्यायिक सूत्र ने बताया कि युवती के टेलीफोन के डेटा की जांच हो रही है, और आत्महत्या का वीडियो हासिल करने की कोशिश की जा रही है। इस बीच, पुलिस ने बताया कि उन्हें किसी ने पेरिस्कोप पर इस घटना को देखकर सूचना दी थी।

क्या है पेरिस्कोप : पेरिस्कोप एक स्मार्टफोन ऐप है, जो यूज़रों को माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर के अपने एकाउंट के जरिये किसी भी वीडियो का लाइव प्रसारण करने की सुविधा देता है। प्रत्येक वीडियो 24 घंटे तक साइट पर उपलब्ध रहता है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com