विज्ञापन

यूक्रेन को नाटो में शामिल करने के बदले राष्‍ट्रपति पद छोड़ने को तैयार: जेलेंस्‍की

यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्‍की (Volodymyr Zelensky) ने कहा कि उनके देश को नाटो की सदस्‍यता मिलती है तो वह बदले में तुरंत राष्‍ट्रपति का पद छोड़ने के लिए तैयार हैं. 

यूक्रेन को नाटो में शामिल करने के बदले राष्‍ट्रपति पद छोड़ने को तैयार: जेलेंस्‍की
कीव:

यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्‍की (Volodymyr Zelensky) ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान बड़ा बयान दिया है. जेलेंस्‍की ने रविवार को कहा कि अगर मेरे राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने से क्षेत्र में शांति लौटती है और यूक्रेन को नाटो की सदस्यता मिलती है, तो मैं इसके लिए तैयार हूं. जेलेंस्‍की ने अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के उन्‍हें तानाशाह बताए जाने का भी जवाब दिया. साथ ही ट्रंप से मिलने की भी इच्‍छा व्‍यक्‍त की है. 

जेलेंस्‍की ने कहा कि उनके देश को नाटो की सदस्‍यता मिलती है तो वह बदले में तुरंत राष्‍ट्रपति का पद छोड़ने के लिए तैयार हैं. जेलेंस्‍की ने कीव में एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा, "यदि यूक्रेन में शांति आती है, यदि आप वास्तव में चाहते हैं कि मैं अपना पद छोड़ दूं तो मैं तैयार हूं... मैं इसे नाटो से बदल सकता हूं." साथ ही कहा कि वह जरूरत पड़ने पर तुरंत जाने के लिए तैयार हैं. 

तानाशाह बताए जाने पर भी दिया जवाब

जेलेंस्‍की ने अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के उन्‍हें तानाशाह बताए जाने पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्‍होंने कहा, "मैं निश्चित रूप से उन शब्दों का वर्णन नहीं करूंगा जो ट्रंप ने प्रशंसा के रूप में इस्तेमाल किए थे. यदि कोई तानाशाह होगा तो वह तानाशाह शब्‍द से नाराज होता, मैं नहीं हूं. मैं कानूनी रूप से निर्वाचित राष्ट्रपति हूं."

साथ ही यूक्रेन के राष्‍ट्रपति ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को रूस के राष्‍ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ किसी भी बैठक से पहले यूक्रेन के प्राकृतिक संसाधनों तक पहुंच प्रदान करने वाले समझौते पर चर्चा करने के लिए उनके साथ मिलना चाहिए. 

जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन की सुरक्षा चिंता पर समझौता करने के लिए, "हमें मिलने और इसके बारे में बात करने की जरूरत है. मुझे लगता है कि यह बैठक निष्पक्ष होनी चाहिए, जिसका मतलब है कि ट्रंप और पुतिन की मुलाकात से पहले."

स्थिति को समझें डोनाल्‍ड ट्रंप: जेलेंस्‍की

इसके साथ ही जेलेंस्‍की ने कहा कि वह चाहते हैं कि डोनाल्ड ट्रंप उनकी स्थिति को समझें और यूक्रेन को रूसी आक्रमण के खिलाफ बचाव में मदद करने के लिए ठोस सुरक्षा गारंटी दें. 

जेलेंस्‍की ने कहा, "मैं ट्रंप से एक-दूसरे के बारे में बहुत कुछ समझना चाहता हूं.". उन्होंने कहा, हमें "ट्रंप से सुरक्षा गारंटी की बहुत जरूरत है."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com