26/11 मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड जकी-उर-रहमान लखवी अभी एक महीने तक जेल में बंद रहेगा। लखवी के वकील ने कहा है कि वह इस आदेश के खिलाफ कोर्ट जाएंगे।
इससे पहले इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने लखवी की रिहाई के आदेश दिए थे। हाईकोर्ट ने लखवी की हिरासत को अवैध बताया था, जिसके बाद भारत सरकार ने इस पर आपत्ति जताई थी और कहा था कि ये पाकिस्तान सरकार की ज़िम्मेदारी बनती है कि वह लखवी को जेल से बाहर न आने दे।
अमेरिका ने पाकिस्तान से कहा कि वह 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों के षडयंत्रकर्ताओं को कानून की पकड़ में लाने की अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करे। अमेरिका का यह बयान पाकिस्तान की एक अदालत द्वारा लश्करे तैयबा के कमांडर जकी-उर-रहमान लखवी को रिहा करने के आदेश के बाद आया था।
विदेश विभाग की प्रवक्ता जेन पास्की ने यहां अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, पाकिस्तान की सरकार ने मुंबई आतंकवादी हमलों के षडयंत्रकर्ताओं, वित्त पोषण करने वालों और प्रायोजकों को कानून की पकड़ में लाने में सहयोग देने की प्रतिबद्धता जतायी थी। हम पाकिस्तान से अनुरोध करते हैं कि वह अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं