
यूएसएस इंडियानापोलिस महज 15 मिनटों के भीतर तबाह हो गया था.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जापानी पनडुब्बी ने किया था हमला
फिलीपीन सागर में पाया गया मलबा
हमले के 15 मिनटों के भीतर ही नष्ट हो गया था
इस जहाज को द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान हिरोशिमा में इस्तेमाल होने वाले परमाणु बम के हिस्से पहुंचाने के लिए गोपनीय अभियान पूरा होने के तुरंत बाद निशाना बनाया गया. अमेरिकी नौसेना के इतिहास प्रभाग के मुताबिक, हमले के केवल 12 मिनट बाद ही यह जहाज डूब गया जिससे वह संकट संबंधी संकेत नहीं भेज पाया और न ही जीवन रक्षक उपकरण का उपयोग कर पाया.
पढ़ें: उत्तर कोरिया का संकट खत्म करने में भारत निभा सकता है भूमिका: अमेरिका
VIDEO: USS निमित्ज पर पहुंचा NDTV
अमेरिकी नौसेना ने बताया कि जहाज पर तैनात 1,196 नाविकों और सैनिकों में से हमले के तत्काल बाद 800 ही बच पाए लेकिन शार्क से भरे समुद्र में कई दिनों तक जिंदगी के लिए जूझने के बाद केवल 316 लोग ही बचे. इनमें से 22 अभी जीवित है.
इनपुट: एएफपी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं